Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS के साथ एंट्री कर सकती हैं Maruti Suzuki eVX, लॉन्च से पहले एक बार फिर की गई स्पॉट

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 04:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki eVX को लॉन्च से पहले विदेशों और भारत में कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। परिक्षण से पता चलता है कि इसके लॉन्च में फिलहाल वक्त लगेगा। हालांकि इस पर तेजी से टेस्टिंग चल रही है। जो प्रोटोटाइप सामने आ रहे हैं उनको देखकर तो यही लगता है कि इस गाड़ी को आक्रामक बॉडी टाइप के साथ पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    Maruti Suzuki eVX को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हर सेगमेंट में वाहन लॉन्च किए हैं और अब कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक पेशकश के अभाव में टोयोटा के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। यह दोनों भारतीय मार्केट में पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेंगे। हाल ही में मारुति सुजुकी ईवीएक्स को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले की गई स्पॉट

    मारुति सुजुकी ईवीएक्स को कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है और यह अर्बन क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट पर आधारित टोयोटा समकक्ष से पहले लॉन्च होगी। इस आगामी गाड़ी को लेकर एक बार फिर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बता दें निर्माता इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर का पहले ही अनावरण कर चुकी है।

    इस गाड़ी को लॉन्च से पहले विदेशों और भारत में कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। परिक्षण से पता चलता है कि इसके लॉन्च में फिलहाल वक्त लगेगा। हालांकि इस पर तेजी से टेस्टिंग चल रही है। जो प्रोटोटाइप सामने आ रहे हैं उनको देखकर तो यही लगता है कि इस गाड़ी को आक्रामक बॉडी टाइप के साथ पेश किया जाएगा।

    कब होगी लॉन्च?

    लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन 2024 के अंत के आसपास लॉन्च टाइमलाइन की उम्मीद की जा सकती है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स ई-एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

    संभावित फीचर्स

    प्रोटोटाइप तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा जाएगा। क्योंकि इसमें ADAS मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स जोड़े जाने की बातें चल रही हैं।

    ये भी पढ़ें- कल लॉन्च होगा Citroen C3 Aircross का ऑटोमैटिक वेरिएंट, जानिए किन खूबियों के साथ होगी एंट्री