Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga को मिले नए फीचर्स, USB पोर्ट्स समेत तीसरी सीट पर मिले AC वेंट्स

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:02 PM (IST)

    Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर MPV Ertiga को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। बाहरी डिजाइन में रियर रूफ स्पॉइलर को बदला गया है और इंटीरियर में दूसरी और तीसरी रो में टाइप-C USB पोर्ट्स दिए गए हैं। तीसरी रो में AC वेंट्स भी जोड़े गए हैं। Maruti Suzuki Ertiga का यह अपडेट त्योहारों के सीजन में बिक्री को बढ़ावा देगा।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Ertiga को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर MPV Ertiga के कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इन नए फीचर्स के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। ये नए फीचर्स लोगों के लिए कार को और ज्यादा बेहतीन बना दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Maruti Suzuki Ertiga को किन नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में क्या बदला?

    Maruti Suzuki Ertiga

    Maruti Suzuki Ertiga के डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। इसके रियर रूफ स्पॉइलर के डिजाइन को बदला गया है। इसका नया डिजाइन ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देता है। इसके दोनों साइड के कर्व्स पर काले इंसर्ट दिए गए हैं। यह नया स्पॉइलर इसके सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रुप से दिया जाएगा।

    इंटीरियर में मिले नए फीचर्स

    Maruti Suzuki Ertiga

    Maruti Suzuki Ertiga को इंटीरियर में भी कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसके दूसरी रो के AC वेंट्स को छत से हटाकर सेंट्रल कंसोल के पीछे नीचे की तरफ दिया गया है। अब इसके तीसरे रो में भी AC वेंट्स दिया गया है, जिसमें ब्लोअर की स्पीड को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी दिया गया है। यह वेंट तीसरी रो में दाईं यानी राइट तरफ दिया गया है। इसके साथ ही अर्टिगा के दूसरी और तीसरी दोनों रो में दो-दो टाइप-C USB पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से लोग अपने डिवाइस को चार्ज भी कर सकेंगे।

    इंजन में कोई बदलाव नहीं

    Maruti Suzuki Ertiga

    Maruti Suzuki Ertiga के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पहले की तरह ही पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा, सीएनजी (CNG) वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 87 bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है और केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    Maruti Suzuki Ertiga

    Maruti Suzuki Ertiga की कीमत

    ऊपर बताए गए अपडेट के बाद भी इसकी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही Maruti Suzuki Ertiga को 8.96 लाख रुपये से लेकर 13.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब ऑटोमोबाइल कंपनियां त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रही हैं, और यह बदलाव निश्चित रूप से अर्टिगा की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा।

    Maruti Suzuki Ertiga