Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga: दमदार फीचर्स से लैस है ये MPV, जानें इस 7 सीटर कार में क्या है खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 06:30 PM (IST)

    Maruti Suzuki Ertiga MPV अर्टिगा और XL6 को पावर देने के लिए इसमें एक नया 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल मोटर मिलता है। Maruti Suzuki Ertiga MPV को कई नए कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं। कार को नए और दमदार फीचर्स के साथ लैस किया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti Suzuki Ertiga MPV कई दमदार फीचर्स से लैस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कई सालों से राज करती आ रही है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रही है। वाहन निर्माता कंपनी ने Maruti Suzuki Ertiga MPV को लॉन्च किया है। जिसे काफी नए और दमदार फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही मारूति XL6 फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga MPV नए अपडेट

    Maruti Suzuki Ertiga MPV को कई नए कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं। Ertiga और XL6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में काफी नए बदलाव किए गए है। इसके अलावा इसके फ्रंट ग्रिल और रियर बंपर में बदलाव किया गया है। वहीं इस कार में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत

    भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ertiga MPV की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये से है, जो बेस पेट्रोल एमटी वेरिएंट है। वहीं VXI वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू है , जो मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके अलावा, ZXI Ertiga 2022 मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 10.59 लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 12.09 लाख रुपये में आती है।

    आपको बता दें टॉप ऑफ द लाइन ZXI+ MT Ertiga 2022 की कीमत 11.29 लाख रुपये है जबकि AT वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। वहीं सीएनजी अर्टिगा 2022 वीएक्सआई एमटी की कीमत 10.44 लाख रुपये है, जबकि जेडएक्सआई सीएनजी अर्टिगा एमटी की कीमत 11.54 लाख रुपये है। टूर एम अर्टिगा पेट्रोल की कीमत 9.46 लाख रुपये है जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 10.41 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है।

    Maruti Suzuki Ertiga MPV फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो के साथ 50:50 स्प्लिट थ्री-रो की सीटों से इसे लैस किया गया है। वहीं इसके एस-सीएनजी वेरिएंट में एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम और सीएनजी स्पेसिफिक स्पीड मीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Suzuki Ertiga MPV इंजन

    अर्टिगा और XL6 को पावर देने के लिए इसमें एक नया 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल मोटर मिलता है जो 115 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। ये मौजूदा K15B मोटर की जगह लेगा। आपको बता दें , नई मोटर पुराने इंजन की तुलना में लगभग 10 पीएस अधिक पावर देने में सक्षम है। इस कार के माइलेज की बात करें तो एमटी के लिए नई अर्टिगा का माइलेज 20.51 किमी/लीटर, अर्टिगा एटी के लिए 20.3 किमी/लीटर और अर्टिगा सीएनजी का 26.11 किमी/किग्रा है।