Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने अपनी कारों पर बढ़ाई वारंटी, नई स्कीम के बाद घटेगी ग्राहकों की चिंता

    Maruti Suzuki ने Owner Experience बढ़ाने के उद्देश्य से बेहतर वारंटी प्रोग्राम पेश किया है। पहले ये 2 साल या 40000 किलोमीटर थी और अब इसे तीन साल या 100000 किलोमीटर कर दिया गया है। मारुति सुजुकी द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न पैकेज अब वाहन के पहले छह साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक हैं। कंपनी द्वारा अब तीन विस्तारित वारंटी पैकेज पेश किए जा रहे हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 09 Jul 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki ने वारंटी प्रोग्राम एक्सटेंड किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा है कि उसने देश में पेश किए जाने वाले अपने सभी कार मॉडलों पर वारंटी प्रोग्राम को बढ़ाया है। एरिना और नेक्सा रिटेल चेन दोनों के तहत पेश किए जाने वाले मॉडलों के लिए Owner Experience बढ़ाने के उद्देश्य से मारुति सुजुकी ने सूचित किया कि बेहतर वारंटी प्रोग्राम आज (मंगलवार) से खरीदारों को डिलीवर की जाने वाली कारों पर लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारंटी प्रोग्राम हुआ अपडेट 

    वारंटी प्रोग्राम वृद्धि के हिस्से के रूप में मारुति सुजुकी का कहना है कि उसकी कारों पर स्टैंडर्ड वारंटी बढ़ा दी गई है। पहले ये 2 साल या 40,000 किलोमीटर थी और अब इसे तीन साल या 100,000 किलोमीटर कर दिया गया है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई स्टैंडर्ड वारंटी में इंजन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल कंपोनेंट, इलेक्ट्रिकल और एयर कंडीशनिंग सिस्टम को उपभोग्य सामग्रियों को छोड़कर लंबे समय तक चलने वाला कवरेज प्रदान करती है। कंपनी के बयान में कहा गया-

    इससे ग्राहकों को मानसिक शांति मिलेगी, क्योंकि उन्हें वारंटी अवधि के दौरान देश भर में मारुति सुजुकी के किसी भी अधिकृत सर्विस सेंटर पर मुफ्त मरम्मत की सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Hyundai कर रही Maruti Fronx और Toyota Taisor को चुनौती देने की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्‍च

    एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए भी कुछ खास है। विस्तारित कवर के हिस्से के रूप में मारुति सुजुकी द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न पैकेज अब वाहन के पहले छह साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक हैं। कंपनी द्वारा अब तीन विस्तारित वारंटी पैकेज पेश किए जा रहे हैं।

    Maruti Suzuki का एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम

    मारुति सुजुकी ग्राहकों को कुल 3 एक्सटेंडेड वारंटी कार्यक्रम दे रही है-

    • प्लेटिनम पैकेज (चौथा साल या 1.20 लाख किलोमीटर)
    • रॉयल प्लेटिनम पैकेज (पांचवां साल या 1.40 लाख किलोमीटर)
    • सॉलिटेयर पैकेज (छठा साल या 1.60 लाख किलोमीटर)

    यह भी पढ़ें- Tata की Electric Car और SUV को July 2024 में खरीदने पर होगी लाखों रुपये की बचत, जानें क्‍या है Discount offer