Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Eco Ambulance की कीमत में कंपनी ने की भारी कटौती, 28 प्रतिशत से घटकर 12% हुई GST

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 07:36 AM (IST)

    जानकारी के लिए बता दें पहले ये जीएसटी दरें 28% थी जो अब घटाकर 12% कर दी गई है। घटी हुई दरों के अनुसार मारुति ईको एम्बुलेंस की कीमत कुल 6.16 लाख (एक्स- ...और पढ़ें

    Hero Image
    GST परिषद की बैठक में हुए फैसले के बाद एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की कैटेगरी से हटा दिया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Price Update: देश में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित जीएसटी दरों के अनुसार कोविड-19 से संबंधित चीजों पर जीएसटी दर कम कर दी गई है। जिसके चलते देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने भारत में अपनी ईको वैन के एम्बुलेंस वर्जन की कीमतों में कमी की घोषणा की है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ एक नियामक फाइलिंग के माध्यम से इसकी घोषणा की और बताया कि बदली हुई जीएसटी दरों के अनुसार कंपनी के ईको वाहन की कीमत में 88,000 रुपये की कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी घटने के बाद इतनी हुई कीमत: जानकारी के लिए बता दें, पहले ये जीएसटी दरें 28% थी जो अब घटाकर 12% कर दी गई है। घटी हुई दरों के अनुसार मारुति ईको एम्बुलेंस की कीमत कुल 6.16 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रह गई है। वहीं जीएसटी दरों में यह कटौती 30 सितंबर, 2021 तक वैध रहेगी। मारुति सुजुकी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित जीएसटी दरों के अनुसार ईको एम्बुलेंस की लागत में 88,000 रुपये की कमी आएगी। जिसके चलते ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी होगी, और दिल्ली में संशोधित कीमत 6,16,875 होगी।"

    महज 12% हुई GST: जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में हुए फैसले के बाद एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की कैटेगरी से हटा दिया गया है। जिसके कारण अब नई एम्बुलेंस को खरीदने पर 28 प्रतिशत की जगह केवल 12 फीसदी का जीएसटी देना होगा। बताते चलें, पहले एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम माना जाता था।

    क्यों घटी कीमत: हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 44 वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कोविड -19 से जुड़ी राहत और संबंधित आपूर्ति समान जैसे हैंड सैनिटाइज़र, पल्स ऑक्सीमीटर, BiPAP मशीन, टेस्टिंग किट, एम्बुलेंस और तापमान जाँच उपकरण के लिए कम दरों की घोषणा की गई है। जिसके चलते कीमतों में कटौती की गई है।