Maruti की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 59 हजार रुपये तक की बंपर छूट
मार्केट में मारुति सुजुकी सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति अब अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको ऑफर्स के साथ आने वाली कारों के डिटेल्स के बारे में बताते हैं। डिजायर एक सेडान कार है। ये भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। साल 2023 खत्म होने वाला है। वहीं अब नया साल 2024 आने वाला है। कंपनियां अपने पुराने स्टाक को खत्म करने के लिए अपनी कारों पर बंपर ऑफर दे रही है। क्या आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद इन कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Maruti Suzuki Alto K10
ये कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स में आती है। इस कार पर आपको 54 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इसमें 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Maruti Suzuki WagonR
वैगनआर पर 54 हजार रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 30 हजार रुपये तक का कैश बोनस, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है। इसके सीएनजी वर्जन पर 4 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट छूट नहीं मिल रहा है।
Maruti Suzuki Celerio
सेलेरियो की ब्रिकी काफी कम होती है। इस हैचबैक पर 59 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। ये एक वैल्यू फॉर मनी कार है। इसपर 35 हजार रुपये तक की नकद छूट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Maruti Suzuki Dzire
डिजायर एक सेडान कार है। ये भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10 हजार रुपये तक का नकद छूट और 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

.jpg)
.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।