Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2025 में Maruti Cars पर 1.33 लाख तक की छूट, Baleno और Grand Vitara पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki के Nexa डीलरशिप पर जून 2025 में Grand Vitara Ignis Baleno Fronx Jimny XL6 और Invicto जैसी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इन मॉडलों पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। Ignis पर 48100 रुपये तक Baleno पर 1.07 लाख रुपये तक Fronx पर 45000 रुपये तक और Jimny पर 70000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Nexa जून 2025 में इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki के Nexa डीलरशिप की गाड़ियों पर जून 2025 में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा Maruti Grand Vitara, Ignis, Baleno, Fronx, Jimny, XL6 और Invicto को खरीदने पर मिलेगा। इन गाड़ियों पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं जून 2025 में Maruti Suzuki के Nexa डीलरशिप पर मिल रही गाड़ियों के डिस्काउंट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Ignis

    जून 2025 में Ignis पर 48,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके नुअल ट्रांसमिशन (MT) ट्रिम्स पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस, 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3,100 रुपये का ग्रामीण डिस्काउंट दिया जा रहा है। Maruti Ignis की एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti Baleno

    Maruti Baleno

    जून 2025 में Baleno पर 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की कम नकद छूट और  एएमटी ट्रिम्स पर 30,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 25,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 2,100 रुपये का ग्रामीण ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, 3 साल से अधिक पुरानी नहीं हुई स्विफ्ट या बलेनो एक्सचेंज करने पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। Maruti Baleno की एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है।  

    Maruti Fronx

    Maruti Fronx

    Fronx पर 45,000 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है। इसके सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज और 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। इसके पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर क्रमशः 17,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। Maruti Fronx की एक्स-शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti Jimny

    Maruti Jimny

    जून 2025 में Jimny पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके अल्फा ट्रिम पर 70,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके लोअर-स्पेक जेटा वेरिएंट पर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। Maruti Jimny की एक्स-शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपये से 14.96 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti Grand Vitara

    Maruti Grand Vitara

    Grand Vitara पर 1.33 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके CNG ट्रिम पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 35,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 3,100 रुपये का ग्रामीण डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बेस-स्पेक सिग्मा वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपये का ग्रामीण डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सभी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है। डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर 45,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।

    इसके मिड-स्पेक डेल्टा ट्रिम पर 30,000 रुपये की नकद छूट या 11,000 रुपये में डोमिनियन किट एक्सेसरी पैक ऑफर किया जा रहा है। हायर-स्पेक जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर  20,000 रुपये की कम नकद छूट या 15,000 रुपये में डोमिनियन किट एक्सेसरी पैक ऑफर दिया जा रहा है। Maruti Grand Vitara एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये से 20.68 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti XL6

    Maruti XL6

    जून 2025 में XL6 पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। Maruti XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.84 लाख रुपये से 14.87 लाख रुपये तक है।

    Maruti Invicto

    Maruti Invicto

    Invicto पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके दोनों वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का एक्सचेंज और 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। Maruti Invicto की एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- June 2025 में Maruti की गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर, Wagon R पर 1.05 लाख की छूट