आज से Maruti Suzuki की Cars को खरीदना हो जाएगा महंगा, बढ़ जाएंगे 32 हजार रुपये तक दाम
Maruti Suzuki Price Hike 2025 मारुति सुजुकी की गाड़ियों की कीमत 1 फरवरी 2025 से बढ़ गई है। इससे पहले कंपनी 1 जनवरी 2025 को अपनी गाड़ियों की कीमत में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पहले ही कर चुकी है। Maruti Suzuki की तरफ से गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने के पीछे का कारण बढ़ती इनपुट और ऑपरेटिंग कॉस्ट को बताया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों की कीमत को 1 फरवरी 2025 से बढ़ाने जा रही है। फरवरी 2025 से मारुति सुजुकी की गाड़ियों की कीमत 32 हजार 500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। अब तो मारुति की कार खरीदने वालों को ज्यादा कीमत चुकाकर इन्हें खरीदना होगा। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki के सभी मॉडलों की कीमतों कितनी बढ़ोतरी होने वाली है।
इस वजह से कंपनी बढ़ा रही कीमत
Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने के पीछे का कारण बढ़ती इनपुट और ऑपरेटिंग कॉस्ट को बताया है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी के पास इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचा है।
इन पॉपुलर मॉडलों की बढ़ी कीमत
मारुति सुजुकी के पॉपुलर मॉडल Wagon R, Swift, Brezza और Grand Vitara की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। Wagon R की कीमत में 15,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। Swift की कीमत को 5,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, Brezza और Grand Vitara की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
एंट्री-लेवल मॉडल के भी बढ़े दाम
मारुति सुजुकी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली छोटी कार Alto K10 और S-Presso की कीमत को भी बढ़ा दिया गया है। Alto K10 की कीमतों में 19,500 रुपये तक और S-Presso की कीमत में 5,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडलों के भी बढ़े दाम
Maruti Suzuki भारतीय बाजार में प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल के रूप में Baleno, Fronx, Dzire और Ciaz को पेश करती है। Baleno कीमत में 9 हजार रुपये तक तो कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx की कीमत में 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके कॉम्पैक्ट सेडान Dzire की कीमत को 10 हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
लिस्ट में देखिए किस कार की कितनी बढ़ी कीमत
- Jimny: 1,500 रुपये तक
- Ciaz: 1,500 रुपये तक
- S-Presso: 5,000 रुपये तक
- Swift: 5,000 रुपये तक
- Fronx: 5,500 रुपये तक
- Ignis: 6,000 रुपये तक
- Baleno: 9,000 रुपये तक
- Super Carry: Rs 10,000 रुपये तक
- XL6: 10,000 रुपये तक
- Dzire: 10,500 रुपये तक
- Eeco: 12,000 रुपये तक
- Wagon R: 13,000 रुपये तक
- Ertiga: 15,000 रुपये तक
- Alto K10: 19,500 रुपये तक
- Brezza: 20,000 रुपये तक
- Grand Vitara: 25,000 रुपये तक
- Invicto: 30,000 रुपये तक
- Celerio: 32,500 रुपये तक
यह भी पढ़ें- MG Motor के चाहने वालों को झटका, बेस वेरिएंट छोड़कर बाकी सभी के बढ़े दाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।