Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Rate Cut: Maruti Alto K10 और भी हो गई सस्ती, कीमत में हुई ₹1.07 लाख तक की कटौती

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा GST दरों में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है। छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है जबकि बड़ी कारों पर यह बढ़कर 40% हो गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% GST बना रहेगा। मारुति ने Alto K10 की कीमत में 107600 रुपये तक की कमी की है।

    Hero Image
    GST घटने के बाद Maruti Suzuki Alto K10 की कीमतों में कटौती हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने ठीक फेस्टिव सीजन आने से पहले नई GST दरों की घोषणा की है। इसके बाद से छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था, जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। नई GST दरों की घोषणा के बाद Maruti Suzuki ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से अरीना और नेक्सा डीलरशिप के जरिए गाड़ियों की बिक्री करती है। इन दोनों डीलरशिप की गाड़ियों की कीमत में 1.30 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसमें Maruti Alto K10 भी शामिल है, जो पहले से ज्यादा किफायती हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alto K10 पहले से ज्यादा हुई किफायती

    मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Alto K10 को और भी सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 107,600 रुपये तक की कमी की है। Alto K10 की बिक्री पहले से ही काफी अच्छी मात्रा में होती रही है। अब इसकी कीमत इतना ज्यादा होने बाद इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं कि Alto K10 को किन खास फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है।

    Maruti Alto K10 के फीचर्स

    • वेरिएंट- Std, LXi, VXi और VXi Plus।
    • कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट।
    • इंजन- Alto K10 में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है।
    • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.39 kmpl का माइलेज और एक किलो CNG में 33.40 km/kg का माइलेज देती है।
    • फीचर्स- इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti ने दिया GST का तोहफा, Alto से लेकर Invicto तक कितनी कम हुई कारों की कीमत, देखें लिस्‍ट