Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली यह प्रीमियम कार कितना माइलेज देती है?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2019 02:29 PM (IST)

    Nexa Dealerships पर बिकने वाली Maruti Suzuki Baleno सड़कों पर 27.39 kmpl तक का माइलेज देती है

    Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली यह प्रीमियम कार कितना माइलेज देती है?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki की Baleno कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक में आती है। 5-सीटर वाली इस कार की बिक्री Nexa Dealerships पर होती है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का है, तो यह एक शानदार विकल्प बन सकती है। हालांकि, भारतीय ग्राहकों के दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि सड़कों पर यह कितना माइलेज देती है? तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देते है। आज हम आपको Maruti Suzuki Baleno के परफॉर्मेंस से लेकर ट्रांसमिशन और माइलेज के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस

    • Maruti Baleno Petrol- इसका 1197 सीसी पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 61 kw की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • Maruti Baleno Diesel- इसका 1248 सीसी का डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 55.2 kw की पावर और 2000 आरपीएम पर 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • Maruti Baleno Petrol Smart Hybrid- इसका 1197 सीसी का पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड इंजन 6000 आरपीएम पर 66 kw की पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    ट्रांसमिशन

    • Petrol- इसका 1197 सीसी पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें CVT ऑटोमौटिक सिस्टम का भी विकल्प मिलता है।
    • Diesel- इसका 1248 सीसी का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
    • Petrol Smart Hybrid- इसका 1197 सीसी का पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

    माइलेज

    • Maruti Suzuki Baleno Petrol- इसका मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT मॉडल 19.56 kmpl का माइलेज देता है।
    • Maruti Suzuki Baleno Diesel- इसका 1248 सीसी का डीजल इंजन 27.39 kmpl का माइलेज देता है।
    • Maruti Suzuki Baleno Petrol Smart Hybrid- इसका 1197 सीसी का पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड इंजन 23.87 kmpl का माइलेज देता है।