Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी की बिक्री में YoY आधार पर आई गिरावट, अगस्त 2024 में बिकीं कुल 1.43 लाख यूनिट्स

    Maruti Suzuki Sales August 2024 मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिला है। अगस्त 2024 में साल-दर-साल के हिसाब से बिक्री में गिरावट देखने आई है। अगस्त 2024 में मारुति सुजुकी की गाड़ियों की कुल 1.43 लाख यूनिट की बिक्री हुई। जिसमें मिनी कॉम्पैक्ट मिड-साइज जैसे सेगमेंट शामिल है। आइए जानते हैं कि किस सेगमेंट में कितनी की बिक्री हुई।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 01 Sep 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    मारुति सुजुकी की अगस्त 2024 में सेल रिपोर्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अगस्त 2024 को कम नोट पर खत्म किया है। कंपनी ने यूवी सेगमेंट को छोड़कर करीब सभी सेगमेंट में बिक्री में गिरावट का सामना किया है। वहीं, दूसरी ओईएम और कुल निर्यात के मामले में बिक्री में सुधार देखने के लिए मिला है। अगस्त 2024 में कुल कुल 1,81,782 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने घरेलू बाजारों में 1,45,570 यूनिट की बिक्री की जिसमें पैसेंजर व्हीकल और एलसीवी दोनों ही शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल बिक्री अगस्त 2024

    1. मिनी सेगमेंट की अगस्त 2024 में 10,648 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल 12.209 यूनिट बिकी हुई थी। इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं।
    2. कॉम्पैक्ट सेगमेंट की अगस्त 2024 में 58,051 यूनिट बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2023 में 72.451 यूनिट बिकी थीं। इसमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर आती है।
    3. मिड-साइज सेगमेंट की अगस्त 2024 में 707 यूनिट बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2023 में 849 यूनिट की बिक्री हुई। इसमें सियाज आती है।
    4. यूटिलिटी वाहनों की अगस्त 2024 में बिक्री 62.684 यूनिट रही, जबकि अगस्त 2023 में 58,746 यूनिट थी। इसमें ब्रेज़ा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, जी विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और XL6 शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- September 2024 में लॉन्‍च होने को तैयार छह कारें Mercedes, Tata, MG, Skoda और Hyundai शामिल

    मारुति सुजुकी वर्ष-दर-वर्ष बिक्री अप्रैल-अगस्त 2024

    इस अवधि के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 8,78,691 यूनिट की बिक्री की है, जो 2023 की इसी अवधि में बेची गई 8,68,742 यूनिट से कम है। घरेलू बाजारों में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है, जबकि एक बार फिर से इस सेगमेंट में यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में सुधार दिखा है।

    1. मिनी सेगमेंट की बिक्री 62,199 यूनिट से घटकर 51,424 यूनिट रह गई है।
    2. कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री में 3,50,378 यूनिट से घटकर 3,05,941 यूनिट रह गई।
    3. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री FY 2024-25 अवधि बढ़ी है। इस दौरान 2,82,116 यूनिट बिकी और इस समय तक पिछले साल 2,47,196 यूनिट बिकी थीं।
    4. ईको वैन की बिक्री 56,692 यूनिट रही, जबकि LCV की बिक्री बढ़कर 13,332 यूनिट हो गई है।
    5. इसका निर्यात भी बढ़कर 1,20,548 यूनिट हो गया है, जबकि वर्ष-दर-वर्ष 1,10,031 यूनिट निर्यात हुआ है।

    यह भी पढ़ें- नई Jawa 42 का नया टीजर आया सामने, फ्यूल टैंक से लेकर अलॉय व्हील तक की दिखी झलक