Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी S-Cross फेसलिफ्ट इन वेरिएंट्स के साथ आज होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:49 PM (IST)

    मारुति सुजुकी की प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस फेसलिफ्ट के लॉन्च होने से पहले ही ब्रोशर लीक हो गया है। इसमें इस कार के चार वेरिएंट दिए गए हैं।

    मारुति सुजुकी S-Cross फेसलिफ्ट इन वेरिएंट्स के साथ आज होगी लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस फेसलिफ्ट को आज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले 11 हजार रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। लॉन्च से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो गया है। ब्रोशर में साफ दिख रहा है यह कार चार वेरिएंट - सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्टिगा और सियाज मॉडल्स के बाद अब मारुति सुजुकी की नई S-क्रॉस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। नई एस-क्रॉस में 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 1.6 लीटर DDIS इंजन भी दिया जाएगा।

    2017 मारुति एस-क्रॉस सिग्मा

    - फोर डिस्क ब्रेक्स
    - क्रोम ग्रिल
    - स्पिलिट रियर कॉम्बिनेशन लैंप
    - क्रोम फिनिश्ड AC वेंट्स
    - फैब्रिक अपहोलस्ट्री
    - टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग
    - स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक्स
    - कीलेस एंट्री
    - सीटबेल्ट रिमाइंडर
    - सॉफ्ट टच डैशबोर्ड
    - सिल्वर इंटीरियर फिनिश
    - TFT इंफोटेनमेंट सिस्टम
    - 60:40 स्पिलिट रियर सीट्स
    - इंजन ऑटो स्टार्ट-स्टॉप
    - ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो
    - डुअल फ्रंट एयरबैग्स
    - ABS के साथ EBD
    - इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स
    - नेक्सा सेफ्टी शील्ड

    2017 मारुति एस-क्रॉस डेल्टा

    - रूफ रेल्ल (ब्लैक)
    - व्हील कैप्स
    - ग्लोवबॉक्स और फ्रंट फुटवेल
    - रिवर्स पार्किंग सेंसर
    - ऑडियो प्लेयर के साथ CD
    - 4 डोर माउंटेड स्पीकर्स
    - स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
    - ब्लूटुथ, AUX और USB कनेक्टिविटी
    - ऑडियो रिमोट कंट्रोल
    - टेलेस्कॉपिक एडजस्ट स्टीयरिंग
    - स्लाइडिंग फ्रंट अर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज
    - सनग्लास होल्डर
    - डेड पेडल

    2017 मारुति एस-क्रॉस जेटा

    - मशीन्ड 16 इंच एलॉय व्हील्स
    - आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) पर इंडीकेटर्स
    - इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVMs
    - फ्रंट फॉग लैंप्स
    - रिवर्स पार्किंग कैमेरा
    - स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो
    - ऑटोमैटिक AC
    - रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स
    - हाई एडजस्ट वाली ड्राइवर सीट
    - रिसाइक्लिंग रियर सीट
    - बूट में एस्सेसरी शॉकेट
    - इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
    - क्रूज कंट्रोल

    2017 मारुति एस-क्रॉस अल्फा

    - रूफ रेल्स (सिल्वर)
    - LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
    - LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
    - LED टेल-लैंप्स
    - ऑटो हेडलैंप लेवेलिंग के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
    - रेन-सेंसिंग वाइपर्स
    - रियर व्यू में ऑटो डिमिंग 

    comedy show banner
    comedy show banner