Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की इन गाड़ियों पर मिल रही तगड़ी छूट, नई कार खरीदने पर मिलेगा 47 हजार तक डिस्काउंट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 06 May 2023 02:03 PM (IST)

    मई महीने में मारुति हैवी डिस्काउंट दे रही है। इस महीने मारुति की गाड़ियों की खरीद पर आप कई हजार रुपये तक बचा सकते हैं। डिस्काउंट में मिलने वाली कारों की लिस्ट नीचे दी जा रही है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti की इन गाड़ियों पर मिल रही तगड़ी डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? मारुति की गाड़ियों को खरीदने का ये बेहतरीन समय हो सकता है। क्योंकि मारुति की किफायतों गाड़ियों पर 47 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। इन गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी इग्निस, सियाज, बलेनो जैसी कारों के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इग्निस

    इग्निस मारुति के मौजूदा नेक्सा लाइन-अप में एक एंट्री लेवल गाड़ी है। अगर आप इस महीने इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 47 हजार रुपये तक की बंपर छूट मिलने वाली है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इस बीच, इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट कुल 42,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 20,000 रुपये की नकद छूट शामिल है।

    मारुति सुजुकी सियाज

    वर्तमान में नेक्सा लाइन-अप में सबसे पुराने मॉडल, मारुति सुजुकी सियाज को इस महीने अपने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट के लिए कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस गाड़ी की खरीद पर आप 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

    मारुति सुजुकी बलेनो

    मारुति नेक्सा डीलर इस महीने बलेनो पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। डेल्टा और ज़ेटा मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट केवल एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। बलेनो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई लाभ नहीं है। अगर आप बलेनो लेना चाहते हैं तो कंपनी इसपर आपको 20,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है।