Maruti Gypsy पिछले दो दशकों से रही है इंडियन आर्मी की पसंद, क्या Jimny भी जीत पाएगी सेना का भरोसा
ऐसा कहना अभी पूरी तरह से सही नहीं हो सकता है कि Maruti Jimny को Gypsy की जगह मिलने वाली है। कंपनी के मुताबिक जिम्नी के लिए सशस्त्र बलों से पहले से ही काफी पूछताछ की जा रही है। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को लॉन्च करने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के बाद कंपनी Gypsy की तरह अपनी इस एसयूवी को भी रक्षा विभाग और अर्धसैनिक बलों को आपूर्ति कराएगी। भारतीय बाजार में 5-डोर Maruti Jimny 6 जून को लॉन्च हो रही है। क्या ये सच में पुरानी Gypsy की जगह लेने जा रही है, आइए जान लेते हैं।
क्या Gypsy की जगह लेगी Jimny?
ऐसा कहना अभी पूरी तरह से सही नहीं हो सकता है कि Maruti Jimny को Gypsy की जगह मिलने वाली है। कंपनी के मुताबिक, जिम्नी के लिए सशस्त्र बलों से पहले से ही काफी पूछताछ की जा रही है। जिप्सी के विपरीत, जिम्नी के पास सॉफ्ट-टॉप विकल्प नहीं है, जिसका उपयोग वाहन की छत पर बंदूकें/शस्त्रागार स्थापित करने के लिए किया जा सकता था, लेकिन कंपनी उभरती आवश्यकताओं को संभालने के लिए आश्वस्त है।
Maruti Suzuki की कितनी तैयारी?
इसको लेकर MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, शशांक श्रीवास्तव ने भी एक बयान देते हुए कहा है कि हम निश्चित रूप से आवश्यकताओं की लगातार निगरानी करेंगे जैसा कि हम हमेशा अपने सभी उत्पादों के लिए करते हैं। उन्होने बोला कि हम देखेंगे कि क्या किसी बदलाव की आवश्यकता है और हम कुछ लोगों के संपर्क में भी हैं।
कंपनी के मुताबिक जिप्सी बेशक एक आइकोनिक ब्रांड थी, लेकिन जिम्नी एक अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकती है। कंपनी के मुताबिक 1970 में पहली बार सामने आई जिम्नी 199 देशों में उपलब्ध है और सुजुकी ने एसयूवी की लगभग 30,000 इकाइयां बेची हैं।
Maruti Gypsy कब हुई थी बेड़े में शामिल?
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने 1980 के दशक में भारत के रक्षा और अर्धसैनिक बलों को अपनी प्रतिष्ठित जिप्सी की आपूर्ति करनी शुरू की थी। MSIL सशस्त्र बलों को हर साल 6,000 से 10,000 जिप्सी की आपूर्ति करता था।
इसे 1985 में पहली बार लॉन्च किया गया था और MSIL ने भारत में जिप्सी की कुल 1.7 लाख यूनिट्स बेची हैं। कंपनी ने साल 2019 तक इसकी आपूर्ति करना जारी रखा था, इसके बाद सुरक्षा मानकों और सख्त उत्सर्जन नियमों के चलते कंपनी को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।
Maruti Jimny 5-डोर पहली बार हो रही लॉन्च
वैश्विक बाजार में अब तक बेची जाने वाली जिम्नी 3-डोर वेरिएंट में उपलब्ध थी, इसे भारत जैसे बाजारों में फिट करने के लिए 5-डोर विकल्प के साथ पेश किया गया है। कंपनी अपना इस ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) लाइफस्टाइल एसयूवी की भारत में ग्लोबल लॉन्चिंग करने जा रही है। इसके बाद Maruti Jimny 5-डोर को पश्चिम एशिया और लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में निर्यात भी किया जाएगा।
Maruti Jimny में क्या खास?
पहले से मौजूद Maruti Jimny के मुकाबले ये लाइफस्टाइल एसयूवी काफी अलग है। जिम्नी न केवल ऑफ-रोडिंग एसयूवी प्रेमियों को आकर्षित कर रही है, बल्कि सामान्य ग्राहक भी हैं जो इसे पसंद कर रहे हैं।
Jimny का बॉडी डिजाइन एक प्योर एसयूवी की तरह है और ये कार 15-16 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम हो सकती है। भारत में Maruti Jimny का सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।