Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny के दोनों पावरट्रेन को एक समान मिल रहा प्यार, Manual और ऑटोमैटिक की बुकिंग में कोई खास अंतर नहीं

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 27 May 2023 03:56 PM (IST)

    रुति का कहना है कि यह पहले से ही 30000 यूनिट्स की ऑर्डर बुक पर बैठी है जो आउटलेट्स की नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेची जाएगी। मारुति ने पुष्टि की है कि उन्होंने एसयूवी की 1000 से अधिक यूनिट्स पहले ही बना ली हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    जानिए कब लॉन्च होगी मारुति सुजुकी जिम्नी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ने जिम्नी को स्टैंडर्ड AllGrip 4WD के साथ केवल पेट्रोल-ऑटोमैटिक या पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन विकल्प के साथ बाजार में पेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति ने यह भी पुष्टि की है कि बुकिंग मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस मॉडल के बीच लगभग समान रूप से डिवाइडेड है। यानी इन दोनों पावरट्रेन को एक समान प्यार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 30 हजार से अधिक लोगों ने कराई बुकिंग

    जनवरी में ऑटो एक्सपो में जब मारुति जिम्नी को पेश किया गया था, तभी कंपनी ने इसकी बुकिंग की शुरुआत की थी। मारुति का कहना है कि यह पहले से ही 30,000 यूनिट्स की ऑर्डर बुक पर बैठी है, जो आउटलेट्स की नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेची जाएगी। मारुति ने पुष्टि की है कि उसने एसयूवी की 1,000 से अधिक यूनिट्स पहले ही बना ली हैं और उन्हें डीलरों को भेजने की प्रक्रिया में है।

    मारुति जिम्नी कब होगी लॉन्च?

    मारुति सुजुकी 7 जून को बहुप्रतीक्षित जिम्नी के लिए कीमतों की घोषणा करेगी। एक लाइफस्टाइल एसयूवी की तलाश कर रहे खरीदारों को ध्यान में रखते हुए जिम्नी एक साल के भीतर भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की चौथी नई एसयूवी लॉन्च है।

    मारुति जिम्नी कितना माइलेज देगी?

    अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 16.94 kmpl की माइलेज मिलेगी। वहीं अगर आप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो ये वेरिएंट 16.39 kmpl देने का दावा किया गया है। हालांकि माइलेज ड्राइविंग बिहेवियर पर भी पूरी तरह से डिपेंड करता है। बताई गई माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

    मारुति जिम्नी इंजन

    इसका इंजन 6,000rpm पर 103PS और 4,000rpm पर 134 Nm का टार्क पैदा जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है। वहीं कंपनी 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में लेकर आएगी