Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny 5 Door: इस समय लॉन्च हो सकती है जिम्नी, जानिए बुकिंग से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 12 May 2023 05:35 PM (IST)

    Maruti Jimny 5 Door Expected Launch Date Price and Features इसमें आपको कई कलर ऑप्शन 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ नेक्सा ब्लू ब्लूश ब्लैक सिजलिंग रेड ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी।

    Hero Image
    Maruti Jimny 5 Door Expected Launch, जानें कब होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मारुति जिम्नी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कयास लगाया जा रहा है कि मारुति जिम्नी को जून के शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। आइये जानते हैं इस एसयूवी की खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुकिंग

    मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी 5-डोर जिम्नी एसयूवी को पेश किया था। आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर ऑनलाइन या अधिकृत नेक्सा डीलरशिप पर इसे बुक करा सकते हैं।

    Maruti Suzuki Jimny 5 door सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी के मामले में , एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी।

    Maruti Suzuki Jimny 5 door फीचर्स और डॉयमेंशन

    फीचर्स के तौर पर इसमें डिपार्चर एंगल , अप्रोच एंगल , वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉशर के साथ LED हेडलैंप, गनमेटल फिनिश में 15-इंच के अलॉय व्हील, टेलगेट माउंटेड स्पेयर मिलता है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है।

    Maruti Suzuki Jimny 5 door इंजन

    यह इंजन 6,000rpm पर 103PS और 4,000rpm पर 134 Nm का टार्क पैदा जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है।

    Maruti Suzuki Jimny 5 door वेरिएंट

    वहीं कंपनी 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में लेकर आएगी। दोनों वेरिएंट बेहतर ईंधन दक्षता के लिए एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आएगें। एक 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।