Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में 26 सितंबर को कदम रखेगी मारुति की ये धांसू कार, लॉन्च से पहले बुकिंग हुई धुआंधार

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 09:08 AM (IST)

    Maruti Grand Vitara आप मारुति की नई ग्रैंड विटारा को दो हाइब्रिड पावरट्रेन - 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L TNGA के साथ खरीद सकते है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

    Hero Image
    भारतीय बाजार में 26 सितंबर को कदम रखेगी मारुति की ये धांसू कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Grand Vitara : भारतीय बाजार में 26 सितंबर को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी कदम रखने वाली है। इस मॉडल को आधिकारिक तौर पर 26 को ही लॉन्च किया जाएगा, आपको बता दें इसके लॉन्च से पहले ही 55,000 से अधिक बुकिंग आ चुकी है। इस कार के हाइब्रिड वेरिएंट की मांग अधिक है। यह  6 ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+में आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara कलर ऑप्शन

    वाहन निर्माता कंपनी ने मारुति ग्रैंड विटारा को 3 डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश करेगी। सिंगल पेंट स्कीम में ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, चेस्टनट ब्राउन और नेक्सा ब्लू कलर शामिल हैं। ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड कलर में डुअल-टोन शेड्स भी हैं।

    ये भी पढ़ें -

    मौका! त्यौहार में स्कूटर लेने का सुनहरा अवसर TVS लेकर आया धांसू स्कूटर , कलर ऑप्शन से लेकर दमदार इंजन

    Upcoming Electric Cars: चीते की रफ्तार को मात दे सकती हैं ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें, जानें कब होगी लॉन्चिंग

    Maruti Grand Vitara दो हाइब्रिड पावरट्रेन

    आप नई ग्रैंड विटारा को दो हाइब्रिड पावरट्रेन - 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L TNGA के साथ खरीद सकते हैं। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ के आता है। वह मजबूत हाइब्रिड eCVT के साथ भी उपलब्ध है। इसमें आपको लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, अपग्रेडेड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पडल लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स अल्फा + वेरिएंट में मिलते हैं।

    Maruti Grand Vitara फीचर्स

    Zeta+ ट्रिम में  7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, डैशबोर्ड एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर, डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स और दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एयरबैग, हिल होल्ड के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, आइसोफिक्स माउंट, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है।