Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara की 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, e-Vitara जैसा दिखा डिजाइन

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    Maruti Grand Vitara 7 seater Spied Testing हाल ही में मारुति सुजुकी की एक 7-सीटर SUV को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे 7-सीटर SUV को नई Maruti Grand Vitara कहा जा रहा है। जिसकी पीछे की वजह साल 2023 में कंपनी के जरिए कही गई बात है। इस समय कंपनी ने कहा गया था कि वह 7-सीटर ग्रैंड विटारा पर काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    Maruti Grand Vitara 7-seater साल 2025 के आखिरी में हो सकती है लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय सड़कों पर ऑटोमेकर मारुति की नई SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।  इसे मारुति ग्रैड विटारा की तीन पंक्ति वाला वेरिएंट कहा जा रहा है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी साल 2023 में कहा गया था कि वह ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट पर काम कर रही है। वहीं, भारत की सड़कों पर इसके पहले प्रोटोटाइप की झलक देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara: पहली बार में क्या दिखा

    1. ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हूई Grand Vitara के दरवाजों को देखकर इसके SUV का होने का पता चलता है। इसमें विंडो लाइन और यहाँ तक कि मिरर की स्थिति भी नियमित ग्रैंड विटारा से काफी मिलती-जुलती है। वहीं, जब इसे पास से देखा गया तो इसकी तीसरी पंक्ति भी देखने के लिए मिली है। जिसमें पीछे की तरफ थोड़ा लंबा ओवर हैंग दिखाई देता है। इसका व्हीलबेस भी देखने के लिए पहले के मुताबिक बढ़ा हुई दिखता है।
    2. वहीं, देखने में Grand Vitara 7-सीटर के लाइटिंग और फ्रंट बम्पर आगामी मारुति ई-विटारा से प्रेरित लगते हैं। इसके ऊपर की तरफ एक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट सेटअप देखने के लिए मिलता है। इसमें मारुति के सिग्नेचर थ्री-डॉट मोटिफ है, जबकि मुख्य हेडलैम्प बम्पर पर दिखाई दिए हैं। सेंट्रली माउंटेड एयर इनलेट के साथ बम्पर की सरफेसिंग भी ई विटारा के जैसी ही दिखने में लगते हैं। इसके पीछे की तरफ रैप अराउंड फुल-चौड़ाई वाले एलईडी टेल-लैंप भी देखने के लिए मिला है।
    3. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से नए डिजाइन में देखने के लिए मिला है, इसके साथ ही फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट देखने के लिए मिला है।

    Maruti Grand Vitara: इंजन प्लेटफॉर्म

    7 सीटर ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसके इंजन के साथ कई गियरबॉक्स ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7-सीटर ग्रैंड विटारा को हरियाणा के खरखौदा में मारुति के आगामी प्लांट में बनाया जाएगा। यह नया प्लांट साल 2025 के मध्य से चालू किया जाएगा। संभवत: इस प्लांट में बनी हुई पहली गाड़ी भी हो सकती है। ग्रैंड विटारा 7-सीटर को साल 2025 के आखिरी में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV भारत में 17 जनवरी को होगी लॉन्च, एडवांस फीचर समेत मिलेगा नया इंटीरियर