Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara का आया टीजर, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है शोकेस

    मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस कर सकती है। भारत मोबिलिटी में पेश करने से पहले कंपनी की तरफ से इसका एक टीजर जारी किया गया है। जिसमें इसका फ्रंट फेसिया देखने के लिए मिला है। आइए जानते हैं कि Maruti eVitara भारत में किन फीचर्स के साथ आ सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti eVitara Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara का टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। मारुति पहले से ही भारतीय बाजार में ICE-पावर्ड, CNG और हाइब्रिड कार सेगमेंट में अपनी प्रमुख पकड़ के लिए जानी जाती है। अब यह भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं कि मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार eVitara किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti eVitara का टीजर

    मारुति ई विटारा को सबसे पहले इटली के मिलान में पेश किया गया था। अब इसका टीजर जारी किया गया है। जिसमें इसका फ्रंट फेसिया देखने के लिए मिल रहा है। साथ ही इसे हेडलाइट्स भी देखने के लिए मिल रहे हैं। मारुति सुजुकी अपनी अहली इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च कर सकती है, जिसे 11 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

    Maruti eVitara

    Maruti eVitara: एक्सटीरियर

    इसमें 18-इंच ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स, प्रमुख बॉडी क्लैडिंग और अपरंपरागत C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल दिए गए हैं। वहीं, पीछे की तरफ, DRLs के समान लाइट सिग्नेचर वाली स्लीक LED टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं, जो इसके लुक को पूरा करते हैं।

    Maruti eVitara: इंटीरियर

    इसमें डुअल-टोन थीम के साथ एक नया, प्रीमियम डिज़ाइन और इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एक मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट भी हो सकता है। साथ ही ई-विटारा में वर्टिकल AC वेंट और स्पोर्टी टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

    Maruti eVitara

    Maruti eVitara: सेफ्टी फीचर्स

    मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अलावा, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS मिलेगा। यह मारुति की पहली कार हो सकती है जिसमें ADAS फीचर मिल सकता है।

    Maruti eVitara: बैटरी और रेंड

    मारुति ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में मिलने वाली Maruti eVitara में क्या बैटरी पैक मिलने वाला है। इसके साथ ही इसकी रेंज का भी खुलासा होना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि यह 600 किमी तक की रेंज के साथ आ सकती है।

    Maruti eVitara

    Maruti eVitara: एक्सपेक्टेड कीमत

    मारुति सुजुकी eVitara को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किए जाने की उम्मीद है। इसके शोकेस होने के कुछ दिन बाद ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros Launch: किआ ने पेश की नई एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ देगी Tata, Maruti, Hyundai को चुनौती