Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Maruti e-Vitara, नजर आए ADAS जैसे फीचर्स

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 03:00 PM (IST)

    Maruti e-Vitara Car मारुति ई-विटारा को आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। इसकी पुष्टि कंपनी की तरफ से किया जा चुका है। भारत में यह मारुति की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके नए स्पाई शॉट्स भारत-स्पेक ई विटारा में ADAS और डुअल स्क्रीन जैसे फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। इसे 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Maruti e-Vitara भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti e Vitara मारुति की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश होने वाली है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा, जो जनवरी 2025 के 17 तारीख से 22 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पेश होने से पहले एक बार फिर ई-विटारा को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान इसके कुछ नए फीचर्स देखने के लिए मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा नया

    • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करने से पहले दिखाई दी Maruti e Vitara के टेस्टिंग मॉडल में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) रडार देखने के लिए मिला है। यह भारत में मारुति की पहली पेशकश होगी, जिसमें यह सेफ्टी फीचर दिया जाएगा।
    • इसके साथ ही ई-विटारा के इंटीरियर्स की हल्की झलक देखने के लिए मिली है। जिसके मुताबिक, इसमें सिंगल स्क्रीन सेटअप और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिखाई दिया है, जैसा इसके ग्लोबल स्पेक वेरिएंट में देखने के लिए मिला है।

    एक्सपेक्टेड फीचर्स

    Maruti e Vitara में ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ई-विटारा को 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे।

    बैटरी पैक और रेंज

    • Maruti e Vitara में को भारत में 49 kWh और 61 kWh दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे FWD और AWD दोनों में लाया जा सकता है। इसमें लगा हुआ 49 kWh बैटरी पैक 144 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क और 61 kWh बैटरी पैक 174 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
    • मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक इसके ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह करीब 550 किमी तक की रेंज दे सकती है।

    कीमत और मुकाबला

    भारत में Maruti e Vitara की एक्स-शोरूम कीमत  22 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV, Tata Curve EV, Mahindra BE6, Mahindra XEV 9e और जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta EV से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 2025 में लॉन्च हो सकती है Maruti की 4 गाड़ियां, e-Vitara और Brezza Facelift हो सकती है लॉन्च