Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Ertiga XL6: धांसू ऑफ रोड के रूप में दिखी मारुति अर्टिगा XL6, लुक देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 07:24 AM (IST)

    नई Maruti Ertiga XL6 में 1.5 लीटर का K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के रूप में इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर दिए गए हैं.

    Hero Image
    नए ऑफ रोड लुक में दिखी Maruti Ertiga XL6 MPV (PC-zephyr_designz, insta)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में Maruti Ertiga कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है और यह MPV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ी भी है। इन दिनों यह गाड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही है, क्योंकि इसे एक नए रेंडर ऑफ रोड MPV के रूप में देखा गया है। इसे मशहूर रेंडरिंग आर्टिस्ट विष्णु सुरेश (zephyr_designz) ने डिजाइन किया है और उन्होंने Ertiga XL6 को नए हार्डकोर ऑफरोड वर्जन में पेश किया है। उन्होंने इसकी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। मॉडिफाई होने के बाद यह इतनी धांसू दिखने लगी है कि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार 3D लुक में दिखी है Ertiga 

    Ertiga एक 4×4 मॉडल है। जेफिर ने इसके डिजाइन को 3D कॉन्सेप्ट में तैयार किया है जिसमें कार के फ्रंट में 6 LED लाइट्स देखने को मिलती है। इसके अलावा ग्रिल में भी LED कॉम्बिनेशन दिया गया है। ऑफ रोड Ertiga XL6 में एक बड़ा सस्पेंशन लिफ्ट भी मिलता है जो MPVs को जमीन से काफी ऊपर रखता है। वहीं, मसकुलर लुक देने के लिए हैवी टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बीफ़ियर साइड क्लैडिंग भी है और टायर साइबरपंक-थीम के साथ बाहर की तरफ निकले हुए हैं। पीछे की तरफ एक टायर को लगाया गया है।

    मिलता है दमदार इंजन

    नई XL6 में 1.5 लीटर का K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के रूप में इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर दिए गए हैं जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ जोड़े गए हैं। खास बात है कि न्यू मारुति Ertiga XL6 4 वेरिएंट्स में आती है जो क्रमशः- अल्फा, अल्फा+ और अल्फा+ डुअल टोन है। इसमें आरामदायक राइडिंग का अनुभव देने के लिए ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल और रैंप ओवर एंगल दिया गया है।

    Ertiga XL6 कीमत

    कीमत की बात करें तो Ertiga XL6 के जेटा वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये है। जबकि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपए है। भारत में इसका मुकाबला Mahindra XUV700, Hyundai Creta और Mahindra Thar जैसी ऑफ रोड SUVs से होता है।