Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से महंगी हो गई है Maruti की ये लोकप्रिय कार, मिलेंगे ये स्टैंडर्ड फीचर्स; जानें नई कीमतें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:26 PM (IST)

    कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाई गई इस गाड़ी में हिल होल्ड असिस्ट ब्रेक असिस्ट रियर पार्किंग सेंसर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट स्पीड अलर्ट ड्राइवर के साथ कुल 4 एयरबैग दिए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिले हैं

    Hero Image
    भारत की इस लोकप्रिय है गाड़ी की बढ़ी कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति अर्टिगा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी में से एक है। अर्टिगा लवर्स के लिए बुरी खबर है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की कि उन्होंने भारतीय बाजार में अर्टिगा एमपीवी एक्स-शोरूम कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे इस गाड़ी की कीमत 8 लाख से अधिक हो गई है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं मारुति अर्टिगा की नई कीमतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्टिगा की इतनी बढ़ी कीमतें

    कंपनी ने स्टॉक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी की कीमत अब तत्काल प्रभाव से 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। कंपनी का कहना है कि अर्टिगा के सभी मौजूदा वेरिएंट में एक्स-शोरूम कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अर्टिगा की अब शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,41,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

    भारत में लोकप्रिय है अर्टिगा

    Ertiga MPV लॉन्च के बाद से ही लोगों की पसंदीदा रही है। अर्टिगा भारत में मारुति द्वारा बेचे जाने वाला छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। इस सेगमेंट की अन्य एमपीवी की तुलना में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है।

    मारुति सुजुकी अर्टिगा को अप्रैल 2022 में नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाई गई इस गाड़ी में हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, स्पीड अलर्ट, ड्राइवर के साथ कुल 4 एयरबैग दिए गए हैं। और सह-यात्री सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, ABS और EBD से भी लैस है।

    अर्टिगा में जुड़ी ये नया फीचर

    कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिले हैं, जैसे हिल होल्ड असिस्ट और ईएसपी। पहले ये फीचर केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट- ZXi+ MT और AT में ही उपलब्ध थे।