Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौका छूट न जाए ! देश में सबसे अधिक बिकने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति है। अगर आप इस दिवाली अपने लिए कार नहीं खरीद पाए तो मारुति आज भी अपने सबसे अधिक सेल होने वाली कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    देश में सबसे अधिक बिकने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक वैगनआर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर छूट

    अगर आप इस को खरीदना चाहते हैं तो मारुति वैगनार पर कंपनी 40,100 रुपये तक की छूट दे रही है। भारतीय बाजार में वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है।

    कीमत 

    इस कार की कीमत 5.47 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस हैचबैक में दो इंजन ऑप्शन है- 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट डुअल-वीवीटी (67पीएस/89एनएम) और 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट डुअल-वीवीटी (90पीएस/113एनएम) है। दोनो इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट का ऑप्सन है। इसे 1.0-लीटर यूनिट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी ऑप्शन (57पीएस/82एनएम) मिलता है।

    WagonR

    वहीं WagonR 1.0-लीटर की कीमत 5.47 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। WagonR में 1.0-लीटर CNG की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होकर 6.86 लाख रुपये है। वैगनर में  1.2-लीटर 6.10 लाख रुपये से 7.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    छूट की लिस्ट

    वैगनआर 1.0 एमटी  पर 30,100 रुपये तक की छूट है। वैगनआर सीएनजी पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट है। वहीं वैगनआर 1.2 एमटी पर  40,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वैगनआर 1.2 एजीएस - 20,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।  

    पिछले महीने कंपनी ने 17,945 यूनिट्स की सेल

    WagonR की फैन फोलोविंग का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई सालो से ये लगातार भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में शामिल है। पिछले महीने कंपनी ने 17,945 यूनिट्स के साथ भारत में बिकने वाली दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी है। 

    ये भी पढ़ें-

    पेट्रोल डीजल के बाद जानें ईवी में कैसे निकाले माइलेज! क्या होता है kWh का मतलब?