Maruti Discount May 2023: ऑल्टो K10 से लेकर WagonR तक, मारुति दे रही 59 हजार रुपये तक की छूट
क्या आप भी मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? मारुति की गाड़ियों को खरीदने का ये बेहतरीन समय हो सकता है। क्योंकि मारुति की किफायतों गाड़ियों पर 59 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति अपने कुछ पॉपुलर कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आपके लिए नई कार खरीदने का ये बेहतरीन मौका हो सकता है। मारुति की मई डिस्काउंट लिस्ट में बलेनो सियाज जैसी पॉपुलर गाड़ियों के नाम शामिल है। आइये जानते हैं किस गाड़ी में मिल रहा सबसे तगड़ा डिस्काउंट। इसमें वैगनआर और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों पर भी अच्छी डिस्काउंट मिल रही है।
Alto 800
अगर आप मारुति ऑल्टो खरीदने जाएंगे तो इस महीने आपको केवल 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं Alto K10 पर कंपनी सबसे अधिक छीट ऑफर कर रही है। पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, 4 हजार रुपये स्पेशल इंस्टीट्यूशन सेल ऑफर और 40 हजार रुपये की कंज्यूमर ऑफर शामिल है।
मारुति सुजुकी इग्निस
इग्निस मारुति के मौजूदा नेक्सा लाइन-अप में एक एंट्री लेवल गाड़ी है। अगर आप इस महीने इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 47 हजार रुपये तक की बंपर छूट मिलने वाली है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इस बीच, इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट कुल 42,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 20,000 रुपये की नकद छूट शामिल है।
वैगनआर
वैगनआर के सभी वेरिएंट पर कंपनी 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। वैगनआर में कंज्यूमर ऑफर वेरिएंट के हिसाब से डिवाइड है। LXi और VXi वेरिएंट पर 30000 की छूट, 1.2L MT वेरिएंट और CNG वेरिएंट पर 25,000 तक की छूट मिल रही है।
मारुति सुजुकी सियाज
वर्तमान में नेक्सा लाइन-अप में सबसे पुराने मॉडल, मारुति सुजुकी सियाज को इस महीने अपने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट के लिए कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस गाड़ी की खरीद पर आप 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
नोट: ऑफर में राज्यों के अनुसार भिन्नताएं पाई जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।