Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 रुपये में 32 km तक चलते वाला Maruti की यह कार दे रही Hyundai की इस गाड़ी को टक्कर

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 May 2020 09:39 AM (IST)

    Maruti Suzuki Celerio के CNG वेरिएंट का भारतीय बाजार में मुकाबला हम Hyundai Grand i10 Nios CNG वेरिएंट से कर रहे हैं।

    42 रुपये में 32 km तक चलते वाला Maruti की यह कार दे रही Hyundai की इस गाड़ी को टक्कर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Celerio के CNG वेरिएंट का भारतीय बाजार में मुकाबला अगर हम Hyundai Grand i10 Nios CNG वेरिएंट से करें तो आपके लिए कौन सी गाड़ी ज्यादा फायदेमंद होगी। इस रिपोर्ट में आपको सारी जानकारी मिलेगी, लेकिन इससे पहले बता दें बाजार में फैक्ट्री-फिटेड CNG गाड़ियां ही ज्यादा सफल हो रही हैं और साथ ही इन गाड़ियों का माइलेज भी काफी बेहतर माना जाता है। इसलिए हम दोनों गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज और कीमत को लेकर कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इससे पहले बता दें, दिल्ली में इस वक्त CNG की कीमत 42 रुपये किलोग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Celerio में 998cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 rpm पर 58.33 bhp की पावर और 3500 rpm पर 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio S-CNG का ARAI माइलेज 31.76 km/kg है। वहीं, Hyundai Grand i10 Nios CNG में 1197cc का इंजन आता है जो कि 6000 rpm पर 68 bhp की पावर और 4000 rpm पर 95.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो ग्रैंड आई10 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके CNG वेरिएंट का ARAI माइलेज 20.7 km/kg है। दोनों ही गाड़ियों में 60 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है।

    डाइमेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio CNG की लंबाई 3695 mm, चौड़ाई 1600 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीलबेस 2425 mm, वजन 1250 किलो और सीटिंग क्षमता 5 सीटर है। वहीं, Hyundai Grand i10 Nios CNG की लंबाई 3805 mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm, व्हीलबेस 2450 mm और सीटिंग क्षमता 5 सीटर है।

    स्स्पेंशन की बात करें तो Maruti Celerio के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, Grand i10 Nios CNG के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। Maruti Suzuki Celerio CNG के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, Hyundai Grand i10 Nios CNG के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    Maruti Suzuki Celerio CNG की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये से लेकर 5.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं, Hyundai Grand i10 CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.62 लाख रुपये है जो कि 7.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner