Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च होने से पहले बढ़ा 2022 Maruti Brezza का वेटिंग पीरियड, जानें डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 06:56 AM (IST)

    नए सेफ्टी फिटमेंट के अलावा ब्रेज़ा में ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हेड-अप डिस्प्ले (HUD) न्यू-जेन टेलीमैटिक्स रियर एसी वेंट एक सनरूफ एक फ्लैट बॉटम ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस गाड़ी को खरीदने के लिए 2 महीने तक करना पड़ सकता है इंतजार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति की अपकमिंग फेसलिस्ट Maruti Brezza 30 जून को भारत में लॉन्च होने वाली है, वहीं कंपनी ने इसकी ऑफिसियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। अगर आप भी इस अपकमिंग कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको इसके लिए 2 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड और भी बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी प्रति माह नई 2022 मारुति ब्रेज़ा की 10,000 इकाइयों का उत्पादन करेगी और प्रतीक्षा अवधि से बचने के लिए इसे बढ़ाया जाएगा।

    बुकिंग शुरू

    मारुति सुजुकी ने लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर अपनी नई एसयूवी ब्रेजा की बुकिंग शुरू कर दी है, जो 30 जून 2022 को होने वाली है। ग्राहक 2022 ब्रेज़ा को 11,000 रुपये की राशि में बुक कर सकते हैं।

    फीचर्स- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक नया छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पैडल शिफ्टर्स और ईएसपी जैसी सुविधाओं से लैस होगी। टीज़र इमेज से एलईडी डीआरएल के ट्विन एल-शेप्ड डिज़ाइन का भी पता चलता है।

    नई 2022 मारुति ब्रेज़ा के बॉडीशेल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी अतिरिक्त सेफ्टी देने के लिए कार निर्माता इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल होल्ड असिस्ट, ट्राइ प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग की पेशकश कर सकता है। हालांकि, ये सुविधाएं टॉप मॉडल में दी जी सकती हैं। नए सेफ्टी फिटमेंट के अलावा, ब्रेज़ा में ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), न्यू-जेन टेलीमैटिक्स, रियर एसी वेंट, एक सनरूफ, एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसका फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

    संभावित कीमतें- इंटीरियर- एक्सटीरियर और इंजन में बदलाव के चलते नई अपडेटेड ब्रेजा की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में अधिक होगी। हालांकि, इस समय इसका बेस वेरिएंट 7.84 लाख और रेंज-टॉपिंग मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। फेसलिफ्ट ब्रेजा कीमत 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत सीमा के भीतर आने की उम्मीद है। इस गाड़ी की असल कीमत का खुलासा 30 जून को होगा।