Maruti Baleno मात्र 3.5 लाख रुपये में ले आएं घर, साथ में मिलेगा लोन और ढेर सारे ऑफर्स
अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दे कुछ चनिंदा ऑनलाइन वेबसाइट पर मारुति बलेनो को कम रेट में सेल किया जा रहा है। जिसकी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जिन लोगों का बजट कम होता है और उनको अपने लिए एक कार खरीदनी होती है तो वो अपने बजट के हिसाब से अधिक माइलेज वाली सेकंड हैंड कार खरीदना पसंद करते हैं। इसी सेगमेंट में से तमाम कारों में एक मारुति बलेनो भी है, जो इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है और इसे इसकी डिजाइन , माइलेज फीचर्स के कारण इसे काफी अधिक पसंद भी किया जाता है।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।
मारुति बलेनो ऑफर
आपको बता दें कि मारुति बलेनो पर ये ऑफर ऑनलाइन सेकंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट पर मौजूद है। हम आपको कुछ ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप कम बजट में अपने लिए एक शानदार सेकेंड हैंड कार खरीद सके।
मारुति बलेनो पर पहला ऑफर
मारुति बलेनो पर पहला ऑफर एक वेबसाइट पर 2015 का मॉडल सिलेक्ट किया गया है। इस हैचबैक की कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है, लेकिन इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया गया है। दूसरा ऑफर इस कार पर भी ऑनलाइन है। आपको बता दें कि वेबसाइट पर ये मॉडल भी 2015 का है। इस कार की कीमत 3,60,000 रुपये तय की गई है। लेकिन इस पर और कोई ऑफर या फिर प्लान नहीं मिलता है।
ऑफर के अलावा छह महीने की गारंटी
मारुति बलेनो पर तीसरा ऑफर 2017 के मॉडल पर मिलता है। आपको बता दें इसका 1.2 वेरिएंट लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 3,80,000 रुपये तय की गई है। इतना ही नहीं, इस पर आपको छह महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विस के अलावा फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
( यह आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। कोई डील करने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें और विशेषज्ञ की राय लें। )
ये भी पढ़ें-
रोड एक्सीडेंट की आशंका को कम करते हैं ये रिफ्लेक्टर, जानें क्या है इनका असल काम
बिना NOC सर्टिफेकिट के नहीं बिकती कार, जानिए वाहनों में क्यों है ये जरूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।