Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    maruti alto k10, Renault kwid और Hyundai i10 इन तीनों गाड़ियों की कीमत में कितना अंतर, देखें डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:41 PM (IST)

    ऑल्टो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आने वाले दिनों में नई अल्टो k 10 ग्रैंड i10 NIOS और Renault Kwid को टक्कर देगी। मारुति ऑल्टो k10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल vxi+ की कीमत 5.83 लाख रुपये है।

    Hero Image
    maruti alto k10, renault kwid और hyundai i10 इन तीनों गाड़ियों की कीमत में कितना अंतर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट कार ऑल्टो k10 लॉन्च कर दी है। ऑल्टो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। आने वाले दिनों में नई अल्टो k 10,  ग्रैंड i10 NIOS और Renault Kwid को टक्कर देगी। अगर आप अपने लिए 5 लाख के अंदर में कार खरीदने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए इन तीनों गाड़ियों के कीमत की तुलना लेकर आए है। जिसे जानकर आप अपने लिए एक बेस्ट कार खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti alto k10 की कीमत

    भारतीय बाजार में मारुति ऑल्टो k10 की शुरुआती कीमत  3.99 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल vxi+ की कीमत  5.83 लाख रुपये है। आपको बता दें इसका बेस मॉडल 60 हजार  से अधिक कीमत पर आया है। वहीं हुंडई ग्रैंड i 10 NIOS के बेस वेरिएंट की कीमत 5.39 लाख रुपये है और रेनॉल्ट क्विड की कीमत 4.64 लाख रुपए है। ऑल्टो K10 में  7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर विंडो बटन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल मिरर और मैनुअल एयर कंडीशनिंग दिया गया है।

    Hyundai grand i10 NIOS की कीमत

    Hyundai grand i10 NIOS पेट्रोल Mt के era वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपए है। वहीं इसके magna वेरिएंट की कीमत 584,610 रुपये है। इसके sportz वेरिएंट की कीमत 638,350 रुपये है। इस कार में 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.46 सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर और क्लस्टर के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, फुल ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, इको कोटिंग टेक्नोलॉजी, हाई इफेक्टिव एयरफ्लो, वायरलेस फोन चार्जर, वॉश के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, USB चार्जर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए है।

    Renault kwid की कीमत

    भारतीय बाजार में रेनॉल्ट क्विड rxt 1.0 की कीमत 4.33 लाख रुपये है। वहीं इसके kwid rxt 1.0 l (o) वेरिएंट की कीमत 4.41 लाख रुपए है। इसमें कई बेहतरिन फीचर्स दिए गए है जैसे डुअल एयरबैग्स, रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी । वहीं इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर  8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।