Tata Harrier EV से हुए हादसे में शख्स की मौत, टाटा मोटर्स ने दिया जवाब
नई दिल्ली टाटा हैरियर ईवी के समन मोड से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें तमिलनाडु में एक व्यक्ति की जान चली गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ढलान पर लुढ़कती कार ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद पीड़ित को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। टाटा मोटर्स ने दुख व्यक्त किया है और मामले की जांच कर रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में आने वाली गाड़ियां चलती-फिरती गैजेट्स की तरह हैं। इनमें कई सॉफ्टवेयर-बेस्ड फंक्शन होते हैं। इसका एक उदाहरण नई Tata Harrier EV है, जो कई ऐसे फीचर्स से भरी है, जिनकी उम्मीद 5 साल पहले तक मास-मार्केट कारों में नहीं की जा सकती थी। इसे जून 2025 में लॉन्च किया गया है। इसमें एक खास फीचर Summon mode दिया गया है। यह ऑटोनॉमस फीचर है जो आपको ड्राइवर की सीट पर किसी के बिना भी कार को थोड़ी दूरी के लिए रिमोट से बुलाने की सुविधा देता है। हाल में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है कि इन समन मोड की वजह से एक शख्स की जान चली गई। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
तमिलनाडु में Tata Harrier EV से एक व्यक्ति की मौत
Brand new Tata Harrier EV summon mode malfunction led to my relative’s death (Head injury) – Legal action yet to be taken. Loc: Avinashi, TN
- Redit पर हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Harrier EV एक व्यक्ति के ऊपर से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। यह घटना तमिलनाडु के अविनाशी की बताई जा रही है। इस घटना में पीड़ित को सिर में गंभीर चोट लगी। वीडियो में हैरियर ईवी एक ढलान से नीचे लुढ़कती हुई दिख रही है, जबकि ड्राइवर दरवाजा खुलने के बाद भी अंदर नहीं बैठ पाया था। सीसीटीवी के फुटेज में तारीख 14 अगस्त 2025 की शाम 5:53 बजे का है।
- Redit पर पोस्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने कार में अंदर जाकर ब्रेक लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। हालांकि, भारी एसयूवी के मोमेंटम ने व्यक्ति को बाहर खींच लिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगी। पीछे जाते समय वाहन उसके पैरों के ऊपर से गुजर गया। कार एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए उसके ऊपर से गुजरने वाली थी, लेकिन कुछ सतर्क लोगों ने उसे खींचकर बचा लिया।
- घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। रिवार अभी तक सदमे में है, और उन्होंने टाटा मोटर्स के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है। कंपनी के अधिकारियों ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, और यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि यह किसी तकनीकी खराबी, मानवीय त्रुटि या बाहरी कारकों के कारण हुआ है। रेडिट पोस्ट का दावा है कि मृतक को पहले भी इस नई कार में सॉफ्टवेयर की समस्या का सामना करना पड़ा था, जब वह सड़क पर रुक गई थी और स्टार्ट नहीं हो रही थी। उसे शोरूम में फोन करना पड़ा था और तकनीशियनों को आकर वाहन को स्टार्ट करने में मदद करनी पड़ी थी।
टाटा मोटर्स का आधिकारिक बयान
टाटा मोटर्स ने इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि हमें इस दुखद दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली और हम इस नुकसान से बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं। हम फिलहाल सभी प्रासंगिक तथ्यों को इकट्ठा कर रहे हैं। ऑनलाइन/सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से प्रारंभिक अवलोकन यह बताते हैं कि वाहन ढलान से गुरुत्वाकर्षण के कारण पीछे की ओर लुढ़का हो सकता है और किसी अज्ञात वस्तु से टकराकर वापस उछला हो, जिससे यह पता चलता है कि मोटर चालू नहीं थी। वाहन अभी भी परिवार के पास है और घटना के बाद से उसे चलाया गया है, और हमें अभी तक इसका निरीक्षण करने का मौका नहीं मिला है।
Tata Harrier EV के फीचर्स
इसमें कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ADAS सूट के हिस्से के रूप में कई ऑटोनॉमस फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 2 ऑटोनॉमी भी शामिल है। इसमें ऑटो पार्क असिस्ट (समन मोड के साथ), रिवर्स असिस्ट, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी विभिन्न ADAS फंक्शनलिटी मिलती है। हैरियर ईवी में 540-डिग्री कैमरा सिस्टम भी है, जो बोनट का पारदर्शी व्यू प्रदान करता है और स्थिति के बारे में जानकारी बढ़ाता है।
डिस्क्लेमर- जागरण.कॉम ऑनलाइन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।