Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300 में मिलने वाला है 6 स्पीड गियरबॉक्स? जानें इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 05:51 PM (IST)

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा 6-स्पीड AMT को Aisin-sourced 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से रिप्लेस कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नया ट्रांसमिशन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया जाएगा या किसी विशेष इंजन के साथ लाया जाएगा।

    Hero Image
    Mahindra XUV300 to get a 6-speed automatic gearbox

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra XUV300 में कंपनी छोटे-मोटे बदलाव करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी में अपडेट फीचर्स के अलावा नई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावनाएं हैं। आइये जानते हैं इसपर क्या कहती है मीाडिया रिपोर्ट्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा 6-स्पीड AMT को Aisin-sourced 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से रिप्लेस कर रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस पर अभी भी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नया ट्रांसमिशन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया जाएगा या किसी विशेष इंजन के साथ लाया जाएगा।

    कैसा होगा इसका इंजन?

    उम्मीद है कि अपडेटेड XUV300 को पहले की तरह ही इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इनमें 108 बीएचपी वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 129 बीएचपी वाला 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और 115 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल है।

    वेरिएंट के अनुसार कीमतें

    Mahindra ने XUV300 के चार वेरिएंट पेश करना जारी रखा है। इनमें W4, W6, W8 और W8 (O) शामिल हैं, जिनकी कीमतें 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। हालांकि, महिंद्रा ने चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 15,000-22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। W6 पेट्रोल AMT वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये बढ़कर 10.71 लाख रुपये हो गई है, जबकि W8 और W8 (O) ट्रिम्स में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। XUV300 डीजल रेंज की कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। W4, W6 और W8 ट्रिम्स की कीमतें 20,000 रुपये बढ़ गई हैं, जबकि W8 (O) की कीमत 22,000 रुपये अधिक है।