Mahindra XUV300 को कंपनी कर रही रिकॉल, जानें क्या आ रही खराबी
Mahindra XUV300 के फ्रंट में में MacPherson Strut के साथ एंटी-रोल बार रियर सस्पेंशन सेट-अप और रियर में एक ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के सात कॉयल स्प्रिंग दिए गए हैं
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह देश में बिक रही अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को स्वेच्छापूर्ण रिकॉल कर रही है। कार निर्माता कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि यह "XUV300 वाहनों के लिमिटेड बैच" पर एक सक्रिय निरीक्षण और सस्पेंशन कम्पोनेंट्स की रिप्लेसमेंट पर जारी रख रहा है। ऑटोमेकर ने अपने बयान में कहा कि सभी प्रभावित XUV300 ग्राहकों के लिए निरीक्षण और आवश्यक सुधार फ्री में किया जाएगा। महिंद्रा व्यक्तिगत रूप से रिकॉल अभ्यास के तहत कार मालिकों से संपर्क करेगी।
Mahindra XUV300 के फ्रंट में में MacPherson Strut के साथ एंटी-रोल बार रियर सस्पेंशन सेट-अप और रियर में एक ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के सात कॉयल स्प्रिंग दिए गए हैं। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि कौनसे कम्पोनेंट्स को रिकॉल किया गया है। रिकॉल के बारे में चिंतित ग्राहक अधिक जानकारी के लिए प्रोडक्ट वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं और यह भी जांच सकते हैं कि क्या उनका वाहन सर्विस एक्शन की कार्रवाई का हिस्सा है या नहीं।
भारतीय बाजार में XUV300 का मुकाबला टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी गाड़ियों से है। कंपनी ने इसे सैंगयोंग टिवोटी के आधार पर बनाया है और इस बेबी XUV में 1.2 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। हाल ही में इसमें कंपनी ने AMT विकल्प भी शामिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।