Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    XUV 700 में मिलेंगे स्मार्ट डोर हैंडल्स, वीडियो टीज़र जारी कर कंपनी ने किया खुलासा

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 10:26 AM (IST)

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही अपनी एक्सयूवी 700 को भारत में लांच करेगी। कंपनी आए दिन इसके स्मार्ट फीचर्स का खुलासा टीजर वीडियो जारी कर के दिखाती रहती है हाल ही में एक्सयूवी के एक और स्मार्ट फीचर से पर्दा उठाया है।

    Hero Image
    XUV 700 में मिलेंगे स्मार्ट डोर हैंडल्स कंपनी ने दिखाई झलक

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। घरेलू कार निर्माता महिंद्रा अपनी आगामी एक्सयूवी700 प्रीमियम एसयूवी के दिलचस्प टीज़र को आए दिन जारी करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने इसके स्मार्ट डोर हैंडल फीचर को अनवील किया है। नये टीज़र वीडियो स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल को दिखाता है जो कार को चाबी से अनलॉक करने पर या दरवाजे पर रखे गए अनुरोध सेंसर को छूने पर अपने आप बाहर आ जाता है। कार के लॉक होने पर यह वापस अंदर चला जाता है। इसके साथ कंपनी ने इसे फर्स्ट इन सेग्मेंट फीचर भी बताया है। एक्सयूवी 700 की लॉन्चिंग भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी XUV700 थ्री-रो SUV को ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स और पर्सनल सुरक्षा विकल्पों के साथ भी पैक किया गया है, जो अपने सेगमेंट में सबसे पहली हैं। वास्तव में, यह अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ प्रदान करती है (महिंद्रा ने इसे स्काईरूफ का नाम दिया है)। नवीनतम जासूसी छवियों से पता चलता है कि XUV700 में एक डुअल-स्क्रीन, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगा।

    इसकी कुछ अन्य प्रमुख विशेषताओं में एक लेदर रैप्ड, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी फंक्शन फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, रियर एसी वेंट (मध्य और तीसरी रो दोनों सीटों के लिए), दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ मिडिल रो सीट एक फिक्स्ड सेंटर हेडरेस्ट, ग्रैब हैंडल के बगल में रीडिंग लैंप, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, ड्राइव मोड, कीलेस एंट्री और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mahindra XUV700 लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से लैस होगी। अगर ऐसा होता है, तो XUV700 इसे पेश करने वाली अपने सेगमेंट की पहली गाड़ी बन जाएगी. यही नहीं है। आने वाली Mahindra 7-सीटर SUV में इस सेगमेंट के सबसे पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसका पेट्रोल एडिशन 200bhp, 2.0L टर्बो mStallion मोटर का उपयोग करेगा और डीजल मॉडल 185bhp, 2.2L mHawk यूनिट द्वारा संचालित होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे। बाद वाला ऐसिन से प्राप्त किया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner