Mahindra XUV 700 के नए सेफ्टी फीचर का हुआ खुलासा, ड्राइवर को नींद आने पर करेगी सावधान
महिंद्रा भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी एक्सयूवी 700 को लांच करने वाली है। कंपनी अक्सर अपनी इस एसयूवी के सेग्मेंट फर्स्ट फीचर को रिवील करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक बार फिर अपनी एसयूवी के नए फीचर का खुलासा किया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। घरेलू एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा की नई प्रीमियम एसयूवी XUV 700 अपने आधिकारिक डेब्यू के करीब है। ग्राहकों के बीच उत्साह पैदा करने के लिए, कंपनी हर हफ्ते में इसका एक नया टीज़र वीडियो जारी करती है, जिसमें इसके सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स का खुलासा किया जाता है। हाल ही में जारी किए गए एसयूवी के नए टीज़र में ड्राइवर को झपकी आने पर पहचान सुरक्षा प्रणाली के साथ आएगी। नए फीचर में सिर हिलाना शुरू करने पर
XUV700 इसे नोटिस कर लेती है और उसे जगाने के लिए धक्का देती है। हालांकि, एसयूवी निर्माता कंपनी ने यह नहीं बताया कि ड्राइवर की नींद का पता लगाने के लिए किस कार किस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
गौरतलब है कि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि Mahindra XUV700 में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल और व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट हैं। थ्री-रो एसयूवी मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंटेशन, लंबी दूरी के अनुकूली हेडलैंप बीम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड, वायरलेस कनेक्टिविटी, ADAS (एडवांस ड्राइवर सहायता प्रणाली) और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं से भरी होगी।
आने वाली Mahindra XUV700 अपने पूर्ववर्ती XUV500 की तुलना में अधिक आधुनिक और अधिक विकसित डिजाइन भाषा के साथ आएगी। इसके कुछ प्रमुख डिज़ाइन तत्वों में अधिक आकर्षक ग्रिल, नए एलईडी डीआरएल के साथ नए डिज़ाइन किए गए सी-शेप के हेडलैम्प, स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल और एलईडी टेललैंप शामिल होंगे। यह 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। इसके 5-सीटर एडिशन को आने वाले वर्षों में नई पीढ़ी के Mahindra XUV500 के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। नई 5-सीटर XUV500 Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और अपकमिंग Volkswagen Taigun को चुनौती देगी।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑफर पर होंगे। XUV700 पेट्रोल एक नई 2.0L टर्बोचार्ज्ड मोटर का उपयोग करेगी जो 200bhp की पावर प्रदान करेगी और इसके डीजल एडिशन में 2.2L mHawk यूनिट होगी जो 185bhp की पावर पैदा करेगी। यानी नई Mahindra 7-सीटर SUV अपनी कैटेगरी की सबसे पावरफुल गाड़ी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।