Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में नए अवतार में नज़र आएंगी ये दमदार SUV, टाटा से लेकर महिंद्रा तक लांच करेंगे धांसू कार

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 09:06 AM (IST)

    इन दिनों देश में एसयूवी का क्रेज ग्राहकों के सर चढ़कर बोल रहा है। साल 2021 में कई कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी घरेलू बाज़ार में पेश करने वाली हैं। आइये एक नज़र डालते हैं 2021 में आने वाली एसयूवी पर।

    Hero Image
    2021 में नए अवतार में नज़र आने वाली हैं ये दमदार SUV

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश में इन दिनों SUVs का काफी बोल-बाला है। ज्यादातर ग्राहक एसयूवी लेने में रुचि दिखा रहे हैं। जिसका उदाहरण इन कारों का लंबा वेटिंग पीरियड है। किसी एसयूवी पर दस महीने का वेटिंग पीरियड है तो किसी पर 6 से 8 महीने और किसी पर 2 महीने का है। जिसमें खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी में ज्यादा ग्राहक अपनी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। यह कारें कम बजट पर दमदार लुक्स के साथ शानदार पर्फोरमेंस और अच्छे माइलेज का वादा करती हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इस साल लांच होने वाली उन SUVs पर जो पॉवर पर्फोरमेंस के साथ-साथ कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सयूवी 500: स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की 2021 एक्सयूवी 500 इस साल की मच अवेटेड लांच में से एक है। कंपनी की यह कार कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा की सबसे चर्चित कारों में शुमार इस दूसरी जनरेशन की 2021 एक्सयूवी 500 को कंपनी अप्रैल के महीने में लांच कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान दिखी एक्सयूवी 500 के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कंपनी द्वारा किये गए बड़े चेंजेज नजर आए हैं। एक्सयूवी 500 की टक्कर टाटा सफारी 2021, एमजी हेक्टर प्लस, और टाटा हैरियर से होगी। इसके अलावा महिंद्रा इस साल स्कॉर्पियो के नए अवतार को भी पेश करेगा। वहीं महिंद्रा Bolero Neo भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो TUV 300 के नए मॉडल को Bolero Neo के नाम से उतारा जाएगा।

    टाटा हेक्सा सफारी एडिशन: टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत अपनी नई 2021 टाटा सफारी को पेश करने के साथ की है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और 22 फरवरी को इसे लांच कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस साल HBX और टाटा हेक्सा सफारी एडिशन बीएस 6 मानकों के साथ लांच करेगा। कंपनी ने इसे कुछ कमियों के कारण और बीएस 4 मानकों की वजह से डिस्कंटिन्यू कर दिया था। पहले यह कार 2020 में लांच होनी थी लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया था। अपडेटेड हेक्सा को 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के में पेश किया जाएगा। इसके अलावा टाटा इसके 4WD ड्राइव मोड भी मिल सकता है।

    मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 2021: मारूति सुजुकी इस साल अपनी कई नई कार लांच करने जा रही है। जिनमें 2021 सेलेरियो, बलेनो और विटारा ब्रेज़ा शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विटारा ब्रेज़ा को सी-प्लेटफॉर्म या सुजुकी के हल्के हार्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। नई ब्रेज़ा को मौजूदा एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के बजाय मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के रूप में सबसे बड़ा बदलाव आ सकता है। यह ईंधन दक्षता पर भी अधिक हो सकता है। इसके बाहरी और अंदरूनी हिस्से में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। खबरों पर विश्वास करें तो यह एसयूवी फ्यूल एफियंशी पहले से बेहतर हो सकती है। इसके अलावा कार के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner