Mahindra Vision SXT इलेक्ट्रिक थार का पिकअप अवतार हुआ पेश, ऑफ-रोड रेडी फीचर्स से है लैस
Mahindra Vision SXT Unveiled महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी Vision SXT कॉन्सेप्ट पेश की जो इलेक्ट्रिक थार का पिकअप अवतार है। इसका डिज़ाइन 2023 में दिखाए गए थार ई प्रोटोटाइप से मिलता है जिसमें नए डिज़ाइन एलिमेंट्स और फ्लैटबेड शामिल हैं। इसमें पिक्सेल-शेप हेडलाइट्स शार्प बोनट और दमदार बंपर हैं। पीछे की तरफ दो स्पेयर व्हील और स्लिम LED टेललाइट्स हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त के दिन महिंद्रा ने अपनी Mahindra Vision SXT कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक थार का पिकअप अवतार है। यह डिजाइन के मामले में 2023 में दिखाए गए Thar E प्रोटोटाइप से काफी मिलती है। इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट को शामिल किया गया है और पीछे फ्लैटबेड दिया गया है, जो इसे पारंपरिक पिकअप लुक देता है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आई है।
Mahindra Vision SXT: फ्रंट डिजाइन
इसके फ्रंट में पिक्सल-शेप डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिनके नीचे स्क्वायर हाउसिंग में टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं। इसके बोनट पर शार्प कट्स और क्रीज दिया गया है, जो इसे दमदार लुक देने का काम करते हैं। इसमें मैट ब्लैक फिनिश वाला रेक्टेंगुलर ग्रिल स्क्वायर पैटर्न दिया गया है। इसे ऑफ-रोड रेडी लुक देने के लिए चंकी फ्रंट बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है।
Mahindra Vision SXT: साइड डिजाइन
इसके साइड प्रोफाइल में क्रीज लाइन्स, व्हील आर्च पर एंगुलर बॉडी क्लैडिंग और दरवाजों के निचले हिस्से पर क्लैडिंग दी गई है। इसमें थार की तरह ही फ्रंट डोर पर पुल-टाइप हैंडल और C-पिलर माउंटेड रियर हैंडल दिए गए हैं, जो काफी हद तक थार रॉक्स से मिलते-जुलते हैं। इसके साथ ही ब्लैक स्ट्रिप, रूफ रेल्स, कैमरा-बेस्ड ORVMs और ऑफ-रोड टायर्स भी दिए गए हैं।
Mahindra Vision SXT: रियर डिजाइन
- इसके पीछे की तरफ फ्लैटबेड में दो ऑफ-रोड स्पेयर व्हील दिए गए हैं, जो इसके एडवेंचर रेडी लुक को और भी बेहतरीन बनाते हैं। इसमें स्लिम रेक्टेंगुलर LED टेललाइट्स को मैट ब्लैक स्ट्रिप को भी दिया गयाहै, जिसमें Vision.SXT बैज लगाया गया है। इसमें चंकी रियर बंपर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर पर हाई-माउंटेड स्टॉप लाइट्स भी मिलती है।
- कंपनी की तरफ से अभी Vision SXT का यह कॉन्सेप्ट पेश किया गया है। यह केवल आने वाली डिजाइन लैंग्वेज की झलक दिखाने के लिए है। NFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण, इसका प्रोडक्शन वर्जन ICE, हाइब्रिड या EV – किसी भी पावरट्रेन में आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Vision T SUV कॉन्सेप्ट पेश; बॉक्सी डिजEइन, बड़े ऑफ-रोड टायर्स और मॉडर्न LED लाइटिंग से लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।