15 अगस्त को लॉन्च होगी Mahindra Vision S, नए टीजर में दिखी फ्रंट डिजाइन की झलक
Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट एसयूवी का नया टीजर जारी किया है जो 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। यह स्कॉर्पियो ब्रांड पर आधारित है। टीजर में उल्टे L-आकार की हेडलाइट्स और सील्ड फ्रंट फेशिया दिखाई गई है। पहले के टीजर में बोनट और साइड प्रोफाइल दिखाई गई थी। डिजाइन में सीधा नोज फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्कूप्स शामिल हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट एसयूवी का एक और टीजर इसके लॉन्च होने से पहले जारी किया गया है। इसे कंपनी 15 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस कॉन्सेप्ट को महिंद्रा स्कॉर्पियो ब्रांड में Classic और Scorpio N के बेस्ड पर डेवलप किया गया है। आइए जानते हैं कि Vision S के नए टीजर में क्या-क्या देखने के लिए मिला है?
Mahindra Vision S के फ्रंट डिजाइन
Precision staring right at you. That’s the front face of the Vision.SXT, ready to arrive this Independence Day. Stay tuned.
FREEDOM_NU pic.twitter.com/GFKmqJvcQX
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) August 12, 2025
इसके नए टीजर में उल्टे L-आकार की हेडलाइट्स और एक सील्ड-ऑफ फ्रंट फेशिया देखने के लिए मिला है। इसके पहले वाले टीजर में कॉन्सेप्ट एसयूवी के बोनट के ऊपरी हिस्से को दिखाया गया था और इसके बाद वाले टीजर में साइड प्रोफाइल देखने के लिए मिली थी। इसके डिजाइन में एक सीधा नोज, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, बोनट के दोनों ओर स्कूप्स और एक हुडेड बोनट प्रोफाइल शामिल है। व्हील आर्च के लिए कोणीय क्लैडिंग और मोटे ऑफ-रोड-बायस्ड टायर भी देखने के लिए मिले हैं, जिसमें झुका हुआ फ्रंट विंडस्क्रीन भी है।
Mahindra Vision S का रियर डिजाइन
पहले जारी हुए इसके टीजर में इसके पीछे की तरफ लगेट डिज़ाइन, साइड-हिंग वाले दरवाजे के लिए ट्रेपोजॉइडल हैंडल और टेलगेट पर लगा एक स्पेयर व्हील देखने के लिए मिल चुका है। बाकी बॉडी क्लैडिंग के साथ भारी फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी दिखाई दे चुका है। इसके रियर बम्पर पर लगी टेल-लाइट्स भी देखने के लिए मिल चुकी है।
15 अगस्त को चार गाड़ियां करेंगी डेब्यू
अभी तक Vision S के डिजाइन के अलावा बाकि फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी देखने के लिए नहीं मिली है। इस 15 अगस्त को मुंबई में Vision S के साथ ही Vision T, Vision X और Vision SXT को भी भारतीय बाजार में डेब्यू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।