Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx को मिलेगा डिजिटल स्क्रीन के साथ ADAS! नए टीजर में हुए कई खुलासे, देखें VIDEO

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 01:03 PM (IST)

    नए टीजर में दिखाया गया है कि थार रॉक्स ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगी और इसे XUV700 से लिया जाएगा। इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो सबसे पहले XUV400 में आया था और वर्तमान में XUV 3XO में भी मौजूद है। महिंद्रा थार रॉक्स अपना इंजन स्कॉर्पियो एन थार और एक्सयूवी700 के साथ साझा करेगी।

    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx को कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Thar Roxx भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इसी तरह कंपनी ने थार के 3-डोर वर्जन को भी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लॉन्च किया गया था। ब्रांड आने वाली एसयूवी के लिए नए टीजर जारी कर रहा है और नवीनतम टीजर में कुछ ऐसे फीचर्स दिखाए गए हैं, जो Thar Roxx में मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स और इंटीरियर डिटेल 

    नए टीजर में दिखाया गया है कि थार रॉक्स ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगी और इसे XUV700 से लिया जाएगा। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा। इसलिए, थार रॉक्स संभवतः एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम(ADAS) के साथ भी आएगी। यह उम्मीद की जा सकती है कि ADAS के लिए हार्डवेयर XUV700 से लिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Electric कार नहीं दे रही सही रेंज, बढ़ाने के लिए अपनाएं आसान तरीके

    इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो सबसे पहले XUV400 में आया था और वर्तमान में XUV 3XO में भी मौजूद है। यह 26.03 सेमी की स्क्रीन है जो एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगी।

    इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा और डैशबोर्ड के कुछ डिजाइन एलीमेंट मौजूदा थार से लिए जाएंगे। ब्रांड ने पैनोरमिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री की मौजूदगी की भी पुष्टि की है। डैशबोर्ड के साथ-साथ डोर पैड पर स्टिकिंग है, जिससे इंटीरियर को प्रीमियम फील मिल सके। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही इसे हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी मिलने की संभावना है।

    इंजन और परफॉरमेंस

    महिंद्रा थार रॉक्स अपना इंजन स्कॉर्पियो एन, थार और एक्सयूवी700 के साथ साझा करेगी। इसलिए, इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। इसे 4x4 सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: सर्विस, कूलेंट और ऑयल का रखें ध्‍यान, बढ़ जाएगी कार के इंजन की उम्र

    comedy show banner
    comedy show banner