Mahindra Thar EV कॉन्सेप्ट मॉडल कल होगी पेश, जानें क्या कुछ होगा खास?
थार ईवी में 4-व्हील ड्राइव क्षमताएं होंगी लेकिन डुअल-मोटर सेटअप के बजाय महिंद्रा क्वाड-मोटर कॉन्सेप्ट को अपना सकती है। इससे थार ईवी को क्रैब स्टीयर क्षमता भी मिलेगी। महिंद्रा थार ईवी अभी भी कॉन्सेप्ट के पहले चरण में है। इस पर अभी बहुत काम होना बाकी है। हालांकि प्रोडक्शन मॉडल कब तक आएगी इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा कल यानी 15 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में थार ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। महिंद्रा ने पिछले हफ्ते आगामी मॉडल का एक आधिकारिक टीजर भी जारी किया था, जिसमें कुछ प्रमुख विशेषताओं का खुलासा किया गया है जिनकी हम उम्मीद कर सकते हैं। आइये जानते हैं थार के ईवी अवतार में किया होगा।
कितना एडवांस हो सकती है थार ईवी?
जैसा कि टीजर में देखा गया है, इलेक्ट्रिक थार कॉन्सेप्ट में ग्रिल पर 'थार.ई' बैजिंग, गोल चौकोर एलईडी हेडलैंप और एलईडी सेटअप के साथ थार की खड़ी स्टैक्ड टेल लाइट का एक संशोधित संस्करण होगा। महिंद्रा थार एसयूवी में कई खूबियां हैं, लेकिन इसमें कार्गो स्पेस की हमेशा कमी खलती है। पीछे के लोगों के लिए केबिन काफी तंग है और सामान रखने की जगह भी नहीं के बराबर है। हालांकि, थार ईवी में अधिक जगह खोलने की क्षमता है। उदाहरण के लिए, इंजन बे को भंडारण स्थान से सुसज्जित किया जा सकता है क्योंकि पारंपरिक वाहन के यांत्रिक भाग इसमें नहीं होंगे।
4 व्हील ड्राइव से हो सकती है लैस?
थार ईवी में 4-व्हील ड्राइव क्षमताएं होंगी, लेकिन डुअल-मोटर सेटअप के बजाय, महिंद्रा क्वाड-मोटर कॉन्सेप्ट को अपना सकती है। इससे थार ईवी को क्रैब स्टीयर क्षमता भी मिलेगी। महिंद्रा थार ईवी अभी भी कॉन्सेप्ट के पहले चरण में है। इस पर अभी बहुत काम होना बाकी है। हालांकि प्रोडक्शन मॉडल कब तक आएगी, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं है।
5 डोर वाली का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार
थार लवर्स अब इंडियन मार्केट में 5 डोर वाली थार का इंतजार कर रहे हैं। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका में एक कार्यक्रम में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। भारत में इसके लॉन्च की पुष्टि पहले ही 2024 में हो चुकी है। 5-दरवाजे थार के साथ, महिंद्रा का लक्ष्य उन खरीदारों को टारगेट करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।