Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio N Pickup Truck टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, डबल-कैब वर्जन पहली बार कैमरे में कैद

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    Mahindra जल्द ही Scorpio N पर आधारित एक पिकअप ट्रक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस ट्रक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह डबल-कैब वर्जन में उपलब्ध होगा और इसमें नया ग्रिल डिजाइन और स्टील व्हील्स जैसे फीचर्स होंगे। उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे साथ ही कई हाई-टेक फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    Mahindra Scorpio N Pickup Truck टेस्टिंग के दौरान दिखी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Mahindra एक के बाद एक नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। कंपनी आने वाले 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियों को पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी और भी कई नई गाड़ियों पर काम कर रही है। हाल ही में महिंद्री की आने वाली Mahindra Scorpio N बेस्ड पिकअप ट्रक महाराष्ट्र की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। इसे कुछ वर्ष पहले इसका कॉन्सेप्ट पेश किया गया था, अब यह प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर दिखाई देने लगी है। आइए जानते हैं कि Mahindra Scorpio N Pickup Truck को किन खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल-कैब वर्जन की पहली झलक

    Mahindra Scorpio N Pickup Truck के टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है, जो एक डबल-कैब वर्जन है। इससे पहले के स्पाई शॉट्स में यह कन्फर्म हो चुका है कि Mahindra इसका सिंगल-कैब और डबल-कैब, दोनों वर्जन लाएगी। कंपनी ऐसा ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसे कमर्शियल यूज़ से लेकर लाइफस्टाइल पिकअप तक को ध्यान में रखकर किया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amarjeet Singh | Journalist (@autotubeindia)

    स्पाई शॉट में क्या-क्या दिखा?

    • Mahindra Scorpio N Pickup Truck में नया ग्रिल डिजाइन, शार्क-फिन एंटेना, साधारण स्टील व्हील्स, नया ग्रिल डिजाइन, शार्क-फिन एंटेना, साधारण स्टील व्हील्स, केबिन से ऊपर तक जाने वाला रोल बार, जो रोलओवर सेफ्टी के लिहाज से इस्तेमाल हो सकता है।
    • इस टेस्टिंग मॉडल में हैलोजन टेललैंप्स नजर आए, जो पुराने Scorpio Getaway की याद दिलाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि कॉन्सेप्ट मॉडल में LED लाइट्स दी गई थीं, लेकिन प्रोडक्शन वर्जन में फिलहाल हैलोजन लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। कैमोफ्लाज के बावजूद कार की ओवरऑल बॉडी लैंग्वेज Scorpio N जैसी ही है, लेकिन इसे ज्यादा हार्डकोर और यूटिलिटी-ओरिएंटेड लुक दिया गया है।

    क्या मिल सकते हैं हाईटेक फीचर्स?

    कॉन्सेप्ट वर्जन में कंपनी ने दिखाया था कि ये पिकअप Level 2 ADAS, 5G कनेक्टिविटी, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ड्राइवर फटीग डिटेक्शन, मल्टीपल एयरबैग्स, और 4Xplore 4WD सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि टॉप वेरिएंट में इनमें से कुछ हाई-टेक फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Mahindra Scorpio N Pickup Truck में मैकेनिकल पार्ट्स की बात करें तो ये पिकअप वही इंजन इस्तेमाल करेगी जो अभी Mahindra की मौजूदा SUV लाइनअप में मिलते हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (ऑप्शनल) दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra की गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट, XUV400 पर 2.5 लाख तक की मिल रही छूट

    comedy show banner
    comedy show banner