Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio N की डिलीवरी शुरू, पहले ग्राहक को मिली कार

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:55 PM (IST)

    अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो 21000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते है। आप इसे अपने आस -पास के महिंद्रा डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं। कंपनी वैरिएंट और कलर को पसंद करने के लिए आपको कुल दो सप्ताह का समय भी देगी।

    Hero Image
    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन घर पहुंचना हुआ शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद अब नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के खरीदार आज से डिलीवरी ले सकेंगे। स्कॉर्पियो के पहले बैच की डिलीवरी पूरे भारत में चल रही है। जून 2022 में वापस लॉन्च किया गया, डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इसकी क्या है खासियत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को सबसे पहली मिलेगी गाड़ी

    कंपनी टॉप-स्पेक स्कॉर्पियो-एन Z8L वेरिएंट की डिलीवरी को प्राथमिकता देगी। कंपनी सबसे पहले अपने उन 25000 कस्टमर्स को डिलीवरी देगी, जिन्होंने सबसे पहले बुकिंग की थी। बता दें, पहले ऑर्डर के लिए लगभग 4 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पहले 10 दिनों के भीतर 7,000 यूनिट देने की घोषणा की है।

    वेरिएंट के अनुसार कीमतें (मैनुअल)

    डीजल इंजन की कीमतें

    Z8L: 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Z8: 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Z6: 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Z4: 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Z2: 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    पेट्रोल इंजन की कीमतें: (मैनुअल)

    Z8L: 18.99 लाख (एक्स-शोरूम)

    Z8: 16.99 लाख (एक्स-शोरूम)

    Z6: NA

    Z4: 13.49 लाख (एक्स-शोरूम)

    Z2: 11.99 लाख (एक्स-शोरूम)

    ध्यान रहे ये कीमतें शुरू के 25000 ग्राहकों पर लागू होगा। कंपनी का कहना है कि ऑल व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 21 जुलाई को बताई जाएंगी।

    स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू हुई थी। अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो 21,000 रुपये देकर इसकी बुकिंग करा सकते है। आप इसे अपने आस -पास के महिंद्रा डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं। आपको बता दें बुकिंग के बाद से ही कंपनी वैरिएंट और कलर को पसंद करने के लिए आपको कुल दो सप्ताह का समय भी देगी। वहीं कंपनी इसकी डिलिवरी 26 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है।