Mahindra Scorpio-N की बुकिंग कल से शुरू, जानें बुकिंग अमाउंट से लेकर कीमत और फीचर्स तक
अगर आप Mahindra Scorpio-N को लेना चाहते है तो 21000 रुपये देकर इसकी बुकिंग करा सकते है। आप इसे अपने आस -पास के महिंद्रा डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं।वहीं कंपनी इसकी डिलिवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में ही Mahindra ने अपनी Scorpio-N को लॉन्च किया था। वहीं आपको बता दें इसकी कीमत की घोषणा भी हो चुकी है। अपकमिंग स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो 21,000 रुपये देकर इसकी बुकिंग करा सकते है। आप इसे अपने आस -पास के महिंद्रा डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर भी बुक कर सकते हैं। आपको बता दें बुकिंग के बाद से ही कंपनी वैरिएंट और कलर को पसंद करने के लिए आपको कुल दो सप्ताह का समय भी देगी। वहीं कंपनी इसकी डिलिवरी 26 सितंबर से शुरू करेगी।
इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 2.0-लीटर का पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 4WD विकल्प तीन डीजल वेरिएंट्स: Z4, Z8, और Z8L में उपलब्ध है। Scorpio-N Z4 के पेट्रोल/डीजल में नए फीचर अपग्रेड मिलते हैं, इसके साथ ही इसमें कई फीचर अपग्रेड मिलते है, जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ईएससी, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल। इसके साथ ही इसके Z8 पेट्रोल/डीजल और Z8L पेट्रोल/डीजल ऑप्शन में 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
एक्सटीरियर
गाड़ी के बाहरी लुक की बात करें तो Scorpio-N में अधिक गोल किनारों के स्पोर्ट करती है। वहीं इस SUV को आकर्षक दिखाने के लिए इसमें मल्टी-स्लेटेड ग्रिल के साथ नया फ्रंट फेसिया और फ्रंट बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है। लाइटिंग फीचर्स के लिए इसके दोनों ओर इंटीग्रेटेड LED डीआरएल के साथ नए ट्विन प्रोजेक्टर LED हेडलैंप हैं। इसमें बड़े व्हील आर्च के साथ 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर
आपको बता दें कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए हुए है। वहीं इसके केबिन फीचर्स में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलता है। इसके डैशबोर्ड में AdrenoX यूजर इंटरफेस के साथ कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
Mahindra Scorpio-N की कीमत
Scorpio-N Z4 डीजल की कीमत 15 लाख 95 हजार रुपये है।
Scorpio-N Z6 डीजल की कीमत 16 लाख 95 हजार रुपये है।
Scorpio-N Z8 पेट्रोल की कीमत 18 लाख 95 हजार रुपये है।
Scorpio-N Z8 पेट्रोल की कीमत 19 लाख 45 हजार रुपये है।
Scorpio-N Z8L पेट्रोल की कीमत 20 लाख 95 हजार रुपये है।
Scorpio-N Z8L डीजल की कीमत 21 लाख 45 हजार रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।