2022 Mahindra Scorpio-N की पहली तस्वीर का हुआ खुलासा, 27 जून को होगी लॉन्च
Mahindra Scorpio-N महिंद्रा स्कॉर्पियो को डबल-बैरल हेडलाइट के साथ लाया जाएगा जो सी-पिलर से उठने वाली थोड़ी सी क्रोम बेल्टलाइन के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें नई स्लेट ग्रिल के साथ सी-आकार की LED DRL और फॉग लैंप के साथ और कई अन्य चीजें जोड़ी गई हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा ऑटो अपनी न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को 27 जून को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है । कंपनी ने आज इस गाड़ी की ऑफिशियल पिक्चर जारी करते हुए एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया। इस गाड़ी को महिंद्रा हैशटैग बिग डैडी ऑफ एसयूवी के नाम से प्रमोट कर रही है। न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो का नाम स्कॉपियो -एन रखा गया है, वहीं वर्तमान पीढ़ी की स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में जारी रखा जाएगा।
हाल ही में जारी किया था टीजर
जैसे-जैसे Mahindra Scorpio 2022 की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे इसके सुर्खियों में तेजी आ रही है। जहां स्कॉर्पियो लवर्स अपडेटेड गाड़ी से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, वहीं कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। टीजर में कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ प्रमुख चीजें को रिवील किया है। कंपनी ने टीजर में दावा किया है कि ये गाड़ी सभी SUV की डैडी होगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी देखने को मिले हैं। नई स्कॉर्पियो लंबे व्हीलबेस के साथ मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा जगह होगी। यह गाड़ी मेकर के नए लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें फोर-व्हील ड्राइव विकल्प भी हो सकता है।
इंजन
जानकारी के मुताबिक नई स्कॉर्पियो के लिए उसी इंजन विकल्प का इस्तेमाल होगा, जो वर्तमान में थार और XUV700 में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। वहीं, पावर और टॉर्क आउटपुट थार जैसा ही हो सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ सुरक्षा फीचरों की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी कई अन्य आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।