Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16.5 Kmpl के माइलेज वाली Mahindra की इस BS4 SUV पर मिल रहा डिस्काउंट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 02:33 PM (IST)

    Mahindra इस समय Mahindra Bolero Power Plus की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। (फोटो साभार Mahindra)

    16.5 Kmpl के माइलेज वाली Mahindra की इस BS4 SUV पर मिल रहा डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी एसयूवी निर्माता कंपनियों में से एक Mahindra इस समय BS6 इंजन के लागू होने के पहले अपनी BS4 इंजन वाले मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर दे रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय Mahindra Bolero Power Plus को खरीदना कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम Mahindra Bolero Power Plus के बारे में बता रहे हैं कि इसके फीचर्स कैसे हैं और इसमें क्या कुछ खास दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra Bolero Power Plus में 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 3600 Rpm पर 70 Bhp की पावर और 1400-2200 Rpm पर 195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra की ऑफिशियल साइट के अनुसार, माइलेज की बात की जाए तो यह एसयूवी (ARAI टेस्टिड) 16.5 Kmpl का माइलेज दे सकती है।

    ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Mahindra Bolero Power Plus में IFS क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bolero Power Plus के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Bolero Power Plus की लंबाई 3995mm, 1745mm, 1880mm, व्हीलबेस 2680mm और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Mahindra Bolero Power Plus Mist Silver, Rocky Beige, Lakeside Brown और Diamond White जैसे 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो Bolero Power Plus की खरीद पर कंपनी कुल 20,000 रुपये तकी बचत का मौका दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है और 6,000 रुपये का कैश ऑफर मिल रहा है। कीमत की बात की जाए तो Bolero Power Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,61,897 रुपये है। 

    comedy show banner
    comedy show banner