नई महिंद्रा Marazzo के डैशबोर्ड और केबिन का हुआ खुलासा, जानें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से कितनी है प्रीमियम
महिंद्रा माराजो को कंपनी के लाइनअप में महिंद्रा जाइलो के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा ...और पढ़ें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पिछले कुछ दिनों पहले ही महिंद्रा ने अपनी नई MPV U321 के नाम से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इसका नाम महिद्रा माराजो रखा है। अब महिंद्रा ने माराजो MPV के डैशबोर्ड की तस्वीरें पेश की हैं, जिससे पता चल रहा है कि यह प्रीमियम लग्जरी MPV होगी। इस MPV के डैशबोर्ड में पियानो ब्लैक फिनिश्ड दिया गया है। डैशबोर्ड के टॉप पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और फ्रंट साइड में पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है। कुल मिलाकर डैशबोर्ड में फीचर्स के तौर पर स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है।
डैशबोर्ड के सेंटर में ऑल न्यू 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि महिंद्रा के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आता है। यह एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो से लैस है। इसके अलावा यह USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के नीचे कार का एयर कंडीशन दिया गया है। इसके अलावा कार के टॉप एंड वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक AC दिया है। वहीं एंट्री लेवल वेरिएंट्स में मैनुअल AC दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील्स सर्कुलर हैं। कार में थ्री स्पोट स्टीयरिंग व्हील हाउस है, जो कि ऑडियो, कार सेटिंग्स, कॉल्स, क्रूज आदि को कंट्रोल करने में सक्षम है।

स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पीडोमीटर और टैक्नोमीटर दिया गया है। इन दोनों डायल्स के साथ एक बड़ा मल्टी-इन्फो डिसप्ले के साथ LCD स्क्रीन दी गई है, जैसा कि नई मारुति बलेनो में देखा जाता है।
महिंद्रा माराजो को कंपनी के लाइनअप में महिंद्रा जाइलो के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा। यह एक प्रीमियम MPV होगी और इसका डिजाइन कंपनी के नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर के साथ इटेलियन डिजाइन हाउस पिनिनफैरिना और महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो में किया गया है।
कार के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स को तौर पर क्रोम टूथ्ड ग्रिल, आकर्षक हैडलैप्स, बूमरेंग शेप्ड टेल लैंप्स और LED DRLs के साथ शार्क फिन एंटिना दिया जाएगा।

इंटीरियर में टू टोन कलर स्कीम दी जाएगी और कंपनी के मुताबिक इसे 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में उतारा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें दो कैप्टन सीट्स के साथ फ्लिप फंक्शन दिया जाएगा। जबकि, 8-सीटर में फोल्डेबल बेंच सीट के साथ 40:20:40 स्प्लिट फीचर दिया जाएगा। व्यावहारिक रूप से तीसरी पंक्ति में दो लोगों के बैठने की ही झमता होगी। हालांकि कार अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
कंपनी की ओर से कार के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है माराजो में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देगी, जो 121bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक सेटअप भी दिया जा सकता है।
महिंद्रा माराजो को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की टक्कर पर उतारा जाएगा, जो कि अपने सेगमेंट में एकलौती प्रीमियम MPV है। महिंद्रा के मुताबिक उसने माराजो में वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी वाले फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें नया जनरेशन का इंजन दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि बाजार में आने के बाद यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को कितनी टक्कर दे पाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।