Move to Jagran APP

जब Twitter पर एक यूजर ने पूछा सवाल, आनंद महिंद्रा बोले- मेरे बाप का रास्ता नहीं है भाई

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर बताया कि वो महिंद्रा की कारों के अलावा कोई दूसरी कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 08 Oct 2018 05:11 PM (IST)Updated: Tue, 09 Oct 2018 10:02 AM (IST)
जब Twitter पर एक यूजर ने पूछा सवाल, आनंद महिंद्रा बोले- मेरे बाप का रास्ता नहीं है भाई

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा के गैरेज में अब नई TUV300 Plus शामिल हो चुकी है। कार के साथ आनंद महिंद्रा ने अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की है। हालांकि, इस फोटो को देखने के बाद कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि वो कौन सी कंपनी की कार व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

loksabha election banner

किस कंपनी की कार का इस्तेमाल करते हैं आनंद महिंद्रा?

दरअसल आनंद महिंद्रा ने नई TUV300 Plus की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी TUV 300 Plus आ गई है, इसके लिए उनकी टीम ने उन्हें इंतजार करवाया, लेकिन इसके आने के बाद इंतजार, इंतजार नहीं रहा। उन्होंने साथ ही लिखा अब उन्हें अपनी TUV 300 ग्रीन मॉन्सिटर छोड़नी होगी, लेकिन अब उनके पास यह खूबसूरत कार है जिसे उन्होंने Grey Ghost नाम दिया है।

महिंद्रा की कारें ही यूज करते हैं आनंद

आनंद महिंद्रा इस ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वो सच में टीयूवी यूज करते हैं? यूजर ने आगे लिखा, ‘मुझे लगा कि आप Mercedes, Audi और Bentley जैसी कारों का जरूर इस्तेमाल करते होंगे।‘

यूजर के इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो महिंद्रा की कारों के अलावा कोई दूसरी कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

'मेरे बाप का रास्ता नहीं है भाई'

वहीं, ट्विटर पर प्रदीप परमार नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि नई TUV 300 Plus के पीछे खड़ी कार को वो इस्तेमाल करते हैं या फिर कोई और?

इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने बड़े मजाकिया लहजे में कहा, ‘मेरे बाप का रास्ता नहीं है भाई’

Mahindra TUV300 Plus तीन वेरिएंट P4, P6 और P8 में उपलब्ध है। Mahindra TUV300 Plus के टॉप मॉडल के साथ आनंद महिंद्रा ने अपनी फोटो शेयर की है। इसमें में ट्विन एयरबैग्स और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra TUV300 Plus: स्पेसिफिशन्स

Mahindra TUV300 Plus के टॉप मॉडल में पावर के लिए 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 120Bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 16-इंच की अलॉव वील्स लगी हैं।

वहीं इसके इनफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो Mahindra TUV300 Plus में 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें जीपीएस नेविगेशन और ब्लूसेंस ऐप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे कैबिन में आपको फॉक्स लेदर सीट्स और हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।

कीमत

Mahindra TUV300 P4 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये है। वहीं, TUV300 P6 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.95 लाख है। जबकि, TUV300 P8 वेरियंट की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये है। ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमतें हैं।

 यह भी पढ़ें:

Isuzu MU-X फेसलिफ्ट 16 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च, जानें नए वर्जन में क्या होगा खास

TVS Apache RTR 160 की बंपर सेल, महज 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

Porsche 935 करीब 5.9 करोड़ रुपये की कीमत में हुई पेश, 691 BHP से मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

इंडियन FTR100 हुई पेश, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.