Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra की कार खरीदने का शानदार मौका, मिल रही है 72 हजार रुपये तक की छूट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 06:51 PM (IST)

    महिंद्रा एंड महिंद्रा 30 अप्रैल 2023 तक अपनी कुछ एसयूवी पर 72 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। आप इन आंकड़ों के बारे में अधिक जानकारी आस-पास के डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Mahindra discount offer in April see details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा की गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसकी एसयूवी तो एक तरह से मार्केट पर इस समय राज कर रही है। अगर आप महिंद्रा की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, कंपनी अप्रैल 2023 में अपनी कई दमदार गाड़ियों पर 72 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Marazzo MPV  

    इस महीने Mahindra Marazzo MPV  पर 72 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है । एम6 वेरिएंट पर 72,000 रुपये की नकद छूट भी मिल  रही है, जबकि एम4 और एम2 वेरिएंट पर  34 हजार रुपये और 58 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है।

    Mahindra Bolero

    Mahindra Bolero पर अप्रैल 2023 में 66 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। आप टॉप-स्पेक B6 (O) वेरिएंट के लिए 51 हजार रुपये की नकद छूट और 15 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी  ले सकते हैं। Mahindra Bolero B4 और B6 वेरिएंट पर कुल मिलाकर  37 हजार रुपये और 24 हजार रुपये की छूट मिल रही है।

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 पर 52 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। डीजल वेरिएंट की बात करें तो W8 पर 42 हजार रुपये की नकद छूट और 10 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज मिल रही हैं, जबकि आप W8 (O) और W6 के साथ खरीद  सकते हैं।  22 हजार रुपये और 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। W8 (O), W8, और W6 के पेट्रोल वेरिएंट  पर 25 हजार रुपये और 20 हजार रुपये की कुल छूट के साथ आ रही हैं।

    Mahindra Bolero Neo

    भारतीय बाजार में Mahindra Bolero Neo के N10 और N10 (O) वेरिएंट पर  48 हजार रुपये की छूट मिल रही हैं, जिसमें 36 हजार रुपये की नकद छूट और 12 हजार  रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज मिल रही हैं। Mahindra Bolero Neo SUV के N8 और N4 ट्रिम्स पर 30 हजार रुपये और 22 हजार रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    इन कारों पर नहीं मिल रही छूट

    इसके साथ ही आपको बता दें, महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक, थार 4X4 पर 30 अप्रैल, 2023 तक 40 हजार रुपये की छूट मिल रही है। यह छूट महिंद्रा थार 4X4 एसयूवी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर दी जा रही है।