Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra ने केवल 3 दिनों में डिलीवर की XUV 3XO की 2500 से ज्यादा यूनिट, केवल इन वेरिएंट की हो रही है डिलीवरी

    Updated: Wed, 29 May 2024 06:00 PM (IST)

    Mahindra XUV 3XO ने बहुत से कार खरीदारों को आकर्षित किया है। कंपनी ने 3 दिनों के अंदर XUV 3XO की 2500 से अधिक यूनिट डिलीवर कर दी हैं। Mahindra XUV 3XO के केवल मिड-स्पेक वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है। यह एसयूवी कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। Mahindra XUV 3XO को पावरट्रेन के तीन विकल्पों के साथ पेश कर रही है।

    Hero Image
    Mahindra ने केवल 3 दिनों में XUV 3XO की 2500 से ज्यादा यूनिट डिलीवर की हैं।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Mahindra ने हाल ही में XUV 3XO को लॉन्च किया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। कार निर्माता ने 15 मई को एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी। आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और ये सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन जैसी कारों को टक्कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 3XO को मिले 2500 ग्राहक 

    Mahindra XUV 3XO ने बहुत से कार खरीदारों को आकर्षित किया है। कंपनी ने 3 दिनों के अंदर XUV 3XO की 2500 से अधिक यूनिट डिलीवर कर दी हैं। डिलीवरी के पहले दिन ही 1500 से अधिक ग्राहक नई XUV 3XO अपने घर लाए हैं। महिंद्रा के अनुसार, पहले घंटे के अंदर 50 हजार से अधिक ग्राहकों ने एसयूवी को बुक किया था। इस एसयूवी ने महिंद्रा की पुरानी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 की जगह ली है।

    यह भी पढ़ें- Porsche ने पेश की हाइब्रिड 911, सिर्फ तीन सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की स्‍पीड, जानें कैसे हैं फीचर्स

    केवल मिड-स्पेक वेरिएंट की हो रही डिलीवरी  

    Mahindra XUV 3XO के केवल मिड-स्पेक वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है। यह एसयूवी कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिन ग्राहकों को इसकी यूनिट मिल चुकी है, उनमें AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro जैसे वेरिएंट शामिल हैं।

    महिंद्रा अगले महीने से एंट्री-लेवल M1, MX2 और MX2 Pro के साथ-साथ AX7 और AX7 L जैसे टॉप-एंड वेरिएंट की डिलीवरी शुरू करेगी। डिलीवर किए जा रहे वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    इंजन और स्पेसिफिकेशन 

    Mahindra XUV 3XO को पावरट्रेन के तीन विकल्पों के साथ पेश कर रही है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट भी है। पावर आउटपुट 110 बीएचपी और 129 बीएचपी के बीच है, जबकि टॉर्क आउटपुट 200 एनएम और 230 एनएम के बीच है।

    कार निर्माता इस एसयूवी को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश करता है, जिसने पेट्रोल वेरिएंट जितना आकर्षण नहीं बटोरा है। महिंद्रा के मुताबिक, बुक की गई हर पांच में से तीन XUV 3XO एसयूवी पेट्रोल वेरिएंट हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eVX टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, कॉन्सेप्ट के मुकाबले इतनी बदल जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार; देखिए तस्वीर