Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने लोकप्रिय नाम को भुनाने की फिराक में Mahindra, TUV 300 को किया जा सकता है Bolero Neo के नाम से लॉन्च: रिपोर्ट

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 04:20 PM (IST)

    Mahindra Bolero Neo को 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस किया जाएगा। यह वही इंजन है जिसका प्रयोग TUV300 में किया जाता है। हालांकि यह इंजन अब नए बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए ट्यून किया जाएगा।

    Hero Image
    Bolero के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: महिंद्रा)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra's Bolero Neo Update: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि महिंद्रा साल 2021 में अपने कई वाहनों को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की नई Scorpio और Thar को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फिलहाल TUV300 की बात करें तो इस कार को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था और बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। अब रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा इस कार के अपडेटेड मॉडल को एक अलग नाम से लॉन्च करेगी। जिसे कथित तौर पर Bolero Neo कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bolero Neo , इस नाम से यह बात साफ हो जाती है कि कंपनी बोलेरो की मजबूत छवि को भुनाने का लक्ष्य बना रही है। इस अपकमिंग सब -4 मीटर एसयूवी को मौजूदा बोलेरो के साथ बेचा जाएगा। जो ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्र में एक बड़ी हिट रही है। बताते चलें कि, नई महिंद्रा बोलेरो नियो पुराने टीयूवी 300 के समान दिखेगी। हालांकि इसमें क्लैम-शेल बोनट, चौकोर पहिया और हेडलैंप को दोबारा से तैयार किया जाएगा।

    समान इंजन को किया जाएगा ट्यून: नई बोलेरो नियो को 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस किया जाएगा। यह वही इंजन है जिसका प्रयोग TUV300 में किया जाता है। हालांकि यह इंजन अब नए बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए ट्यून किया जाएगा। यह 3-सिलेंडर इंजन से 100bhp की पावर और 240Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी शामिल होने की संभावना है। 

    लांचिंग पर रिपोर्ट: माना जा रहा है कि नई बोलेरो नियो को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। बोलेरो के साथ बेचे जाने के लिए आगामी बोलेरो नियो की कीमत लगभग 8 से 9 लाख रुपये होगी। वहीं यह कार TUV300 के लैडल फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जबकि इसके प्रतियोगी गाड़ियों को फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाता है। बोलेरो नियो भारत में लॉन्च के बाद मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देगी।