Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Bolero Neo को भारतीय बाजार में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज एक महीने में बुकिंग का आंकड़ा 5 हजार के पार

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:41 AM (IST)

    Bolero Neo एक 7-सीटर एसयूवी है। रिपोर्ट के अनुसार 13 जुलाई से इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की गई थी जिसे अब तक 5500 से अधिक लोग रिजर्व कर चुके हैं। Mahindra Bolero Neo ज्याात्तर TUV300 जैसी दिखती है।

    Hero Image
    बोलेरा नियो एक 7 सीटर एसयूवी है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Bolero Neo Update:  देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में कुछ हफ्ते पहले ही अपनी अपडेटेड TUV300 SUV को Bolero Neo नाम से पेश किया है। जिसकी बुकिंग का आंकड़ा आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार 13 जुलाई से इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की गई थी जिसे अब तक 5,500 से अधिक लोग रिजर्व कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TUV 300 से मिलता है डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो Mahindra Bolero Neo ज्याात्तर TUV300 जैसी दिखती है। इसकी फ्रंट ग्रिल, हेडलैम्प्स, साइड और रियर प्रोफाइल काफी हद तक एक समान हैं। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ चौकोर आकार के हेडलैंप मिलते हैं। अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स में क्रोम इंसर्ट के साथ 6-स्लैट ग्रिल, बड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, 15-इंच के अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।

    वहीं साइड प्रोफाइल ब्लैक क्लैडिंग के साथ आती है, इसमें एक्स-शेप कवर के साथ टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी को एक सिग्नेचर लुक दे रहा है। कंपनी ने इस कार को छह अलग-अलग रंग विकल्पों नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज में उपलब्ध कराया है।

    7-सीटर विकल्प में बेहर विकल्प

    महिंद्रा बोलेरो नियो में सात लोग आसानी से बैठ सकते हैं, इसके कैबिन में अंदर ब्लैक और बेज कलर थीम है, जिसके साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूसेंस ऐप, क्रूज कंट्रोल, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी शामिल है। वही सुरक्षा के माध्यम से इस कार में डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीएस, रियर पार्किंग असिस्ट आदि सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

    इंजन और पॉवर

    इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 100 hp की पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस SUV को बाद में कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है। वहीं कुछ समय बाद इस पर नया टॉप वेरिएंट N10 (O) भी लॉन्च किया जाएगा। जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है।

    comedy show banner
    comedy show banner