Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra ने इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e का बदला नाम, जानें कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम?

    महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6E का कंपनी ने नाम बदलकर BE 6 कर दिया है। इसमें लगा हुआ E को कंपनी ने हटा दिया है। कंपनी ने यह फैसला 6E ट्रेडमार्क के उल्लंघन को लेकर इंडिगो की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर करने के बाद लिया है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने इसके ट्रेडमार्क के लिए याचिका दायर की थी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    Mahindra BE 6e का नाम बदलकर BE 6 कर दिया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में इंडिगो ने नवंबर 2024 में महिंद्रा की लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक SUV BE 6e के लिए '6E' नाम का इस्तेमाल करने पर मुकदमा दायर किया था। इसके बाद महिंद्रा ने इंडिगो द्वारा किए गए दावों पर अपने मत को जारी किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम बदल दिया है, अब इसका नाम Mahindra BE 6 कर दिया गया है। फिलहाल कंपनी एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा लड़ेगी कि महिंद्रा BE 6e नाम को सुरक्षित रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा ने बयान जारी किया

    भारतीय कार निर्माता ने नाम बदलने को लेकर कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUV पोर्टफोलियो के एक हिस्से के रूप में "BE 6e" के लिए क्लास 12 (वाहन) के तहत ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। मार्क "BE" पहले से ही क्लास 12 में महिंद्रा के साथ पंजीकृत है, और यह BE 6e को रेखांकित करने वाले ब्रांड के "जन्मजात इलेक्ट्रिक" प्लेटफ़ॉर्म का प्रतिनिधित्व करता है। इंडिगो एयरलाइंस की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने हाल ही में BE टैग के बाद 6e नाम का उपयोग करने पर महिंद्रा पर चिंता जताई थी। कार निर्माता ने बदले में कहा कि उसका साइन "BE 6e" है, न कि स्टैंडअलोन "6E" - एक कोड जो इंडिगो की उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है। साथ ही कहा कि उनका साइन इंडिगो के "6E" से मौलिक रूप से अलग है, जो एक एयरलाइन का प्रतिनिधित्व करता है, जिससे भ्रम की कोई संभावना नहीं रहती।

    कंपनी ने बदला नाम

    महिंद्रा ने BE 6e का नाम बदलकर BE 6 कर दिया है। नाम बदलने के साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो का विरोध करेगा कि वह BE 6e ट्रेडमार्क को सुरक्षित रखे।

    Mahindra BE 6 के फीचर्स

    • यह महिंद्रा का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे नए EV स्पेशल BE उप-ब्रांड के तहत विकसित किया गया है। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन AC और डुअल वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी-आधारित हेड-अप डिस्प्ले, सात एयरबैग और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।
    • इसके बैटरी पैक की बात करें तो इसमें दो बैटरी पैक 59 kWh और 79 kWh यूनिट दिया गया है। इसमें दो अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप भी है। कंपनी दावा करती है कि छोटे बैटरी पैक के चार्ज होने पर 535 किमी का रेंज और बड़ी बैटरी के चार्ज होने पर 682 किमी का रेंज मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- मर्सिडीज G Wagon इलेक्ट्रिक अगले साल 9 January को होगी लॉन्च, 470 किमी तक की देगी रेंज